img-fluid

मेट्रो में बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए बिजली कम्पनी तैयार

November 14, 2021

 

  • मांगलिया, जैतपुर और देपालपुर में बनेंगे उपकेन्द्र

इन्दौर। बिजली (Electricity) की ट्रांसमिशन कंपनी हैवी सप्लाय (Transmission Company Heavy Supply) के लिए बिजली (Electricity) के ग्रिड की क्षमता बढ़ाने के साथ ही तीन नए ग्रिड भी बनाए जा रहे हैं। इन्दौर में मेट्रो परियोजना में लगने वाली बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए कम्पनी मांगलिया, जैतपुरा और देपालपुर (Manglia, Jaitpura, Depalpur) में हाईवोल्टेज (High Voltage) सब स्टेशन बनाए जाएंगे।
म.प्र. बिजली पावर ट्रांसमिशन कम्पनी इन्दौर (M.P. Electricity Power Transmission Company Indore) में बिजली की मांग के अनुसार खपत को सुदृृृृृृृृृड़ बनाने के लिए नई योजनाओं पर काम कर रही है गर्मी के समय में इसके लिए अकेले इन्दौर (Indore) में छ: उपकेन्द्रों की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है वहीं गर्मी के समय में इन्दौर (Indore) में 600 मेगा वाट बिजली की खपत को देखते हुए इसकी क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर (Industrial Area Pithampur) में निर्बाध बिजली सप्लाय करने के लिए अतिउच्चदाब उपकेन्द्र ( हाईवोल्टेज सब स्टेशन) भी बनाए जाना है। ट्रांसमिशन कंपनी की माने तो इन्दौर (Indore) में मेट्रो रेल को प्रोजेक्ट को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है। पुर्वी क्षेत्र (East Zone) में हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) को मोनो पोल पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं घनी आबादी में भी बिजली तारों को सुव्यवस्थित करने के लिए जल्द ही कार्य योजना पर अमल किया जाएगा। मेट्रो परियोजना को गति देने के लिए कम्पनी हाईवोल्टेज सब स्टेशनों मांगलिया, जैतपुरा और देपालपुर में बनाएं जाएंगे।

इन्दौरियों को मिलेगी बेहतर बिजली सुविधा
प्रदेश के सबसे बड़े शहर इन्दौर (Indore) में गर्मी के दिनों में बिजली की खपत सैकड़ों मेगावॉट तक होती है। पुराने समय से लगे बिजली के तार, खंभे अब गर्मी के समय में ज्यादा लोड शहरी क्षेत्र में उठाने एवं बिजली की मांग के अनुसार आपूर्ति करने के लिए सबस्टेशन बनाए जाने और इनकी क्षमता में वृद्धि करने की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इस पर मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी (M.P. Electricity Power Transmission Company) ने पिछले छह महीनों के दौरान बिजली लाइनों में विस्तार किया है। आने वाली गर्मी में इन्दौरी उपभोक्ताओं को बिजली की ओर ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

Share:

आवास योजना के लाभार्थियों को पीएम की सौगात, बैंक खातों में ट्रांसफर किए 700 करोड़

Sun Nov 14 , 2021
अगरतला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज त्रिपुरा के 1 लाख 47 हजार से ज्यादा लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए 700 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (PMAY-G) के तहत उनके पक्के मकान के लिए ग्रांट दी गई है. [relpsot] लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 700 करोड़ रुपये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved