img-fluid

बिजली कंपनी ने दिया आदेश… अब महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी ही करेंगे बिल में सुधार

June 04, 2022

भोपाल। उपभोक्ताओं के बिजली बिल में सुधार करने के अधिकार उप महाप्रबंधकों से छीन लिए गए हैं। अब यह अधिकार सिर्फ महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों को होगा। बिजली कंपनी के एमडी कार्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया है। एमडी कार्यालय से आए पत्र के अनुसार ग्वालियर और भोपाल रीजन में बिजली बिल सुधार कुछ ज्यादा ही हो रहे हैं। इसमें ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें पहले उपभोक्ताओं को आकलित खपत के बिल दे दिए जाते हैं, बाद में वह शिकायत करता है तो फिर उसमें सुधार करके बिल सौंपे जाते हैं। इस व्यवस्था में भ्रष्टाचार की संभावनाएं बनती हैं।



यह उप महाप्रबंधकों की जिम्मेदारी थी कि वे अपने-अपने एई-जेई पर कंट्रोल रखते और बिल सुधार की स्थितियों की निगरानी करते। लेकिन उप महाप्रबंधक स्तर पर ही इस मामले में चूक देखी जा रही है। कंपनी चाहती है कि अव्वल तो उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग करके सही बिल जारी हों। अगर उनके बिजली बिलों में कोई गड़बड़ी हुई है और उसमें सुधार करना जरूरी है तो यह कार्य महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी अपनी निगरानी में कराएं। इसलिए ग्वालियर और भोपाल रीजन में सभी उप महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों से बिजली बिल सुधार के अधिकार वापस लिए जाते हैं और महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी ही अब इस कार्य को अपनी निगरानी में कराएंगे, जिससे ऐसी नौबत कम से कम आए।

Share:

चार माह में कृषि विज्ञान केंद्रों को प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी किसान ड्रोन

Sat Jun 4 , 2022
एक एकड़ खेत में चंद मिनटों में ही ड्रोन करेगा दवा का छिड़काव भोपाल। प्रदेश के किसान खेतों में अब ड्रोन तकनीक का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार प्रदेश के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में किसान ड्रोन उपलब्ध कराएगी। इससे मात्र सात से नौ मिनट में एक एकड़ (0.40 हेक्टेयर) खेत में दवा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved