उज्जैन। बिजली कंपनी लगातार आधुनिक सुविधाएं उपभोक्ताओं को पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। बिजली के स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि डेढ़ सौ से 200 स्मार्ट मीटर कंपनी क्षेत्र में रोजाना लगाए जा रहे हैं।
उपभोक्ता सुविधा पर मंथन 25 मई को
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, ऊर्जा विभाग के पदाधिकारी एवं पांच अलग-अलग प्रदेशों के विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष एवं सदस्य अधिकारी 25 मई को इंदौर में जुट रहे हैं। पहली बार इंदौर में होने वाली अपनी तरह की अनोखी बैठक में उपभोक्ताओं को दी जाने वाली बिजली सुविधाओं में इजाफा, बिजली कंपनी और उपभोक्ता के बीच और ज्यादा बेहतर तालमेल और समन्वय जैसे विषयों पर चर्चा कर नई कार्ययोजना पर विचार किए जाएंगे। वहीं इंदौर बिजली कंपनी की ओर से बिजली के स्मार्ट मीटर और इससे जुड़े तथ्यों पर एक खास रिपोर्ट सभी सदस्यों के सामने रखी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved