img-fluid

पीसी शर्मा के खिलाफ बिजली कंपनी ने दर्ज कराई शिकायत

January 09, 2022

भोपाल। पूर्व मंत्री व भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के खिलाफ भोपाल के टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज हुई है। यह शिकायत शुक्रवार रात को मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने दर्ज कराई गई है। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने टीटी नगर इलाके के बाणगंगा में रहने वाली महिला अनिता के घर का बिजली कनेक्शन जोड़ दिया था। इस कनेक्शन को बिजली कंपनी ने बकाया भुगतान नहीं करने के कारण काटा था। महिला पर करीब 4400 बिजली बिल बकाया है। उसने विधायक पीसी शर्मा से शिकायत कर बताया था कि बिजली कंपनी ने उसे जबरन अधिक राशि का बिल दे दिया है जो अधिक राशि का है जिसे वह नहीं भर पा रही है, इसलिए उसके घर का कनेक्शन काट दिया है। जिस पर गुरुवार को विधायक अपने समर्थकों के साथ महिला के घर पहुंचे थे और उन्होंने बिजली कंपनी द्वारा काटा गया बिजली कनेक्शन जोड़ दिया था।

Share:

20 जनवरी से प्रतिदिन 10 घंटे होगा बूथ विस्तार का काम

Sun Jan 9 , 2022
मंडल विस्तारकों को भेजा मंडलों में, मंडल कार्यसमिति की बैठकें होंगी भोपाल। भाजपा अब बूथ विस्तारक योजना पर काम शुरू करने जा रही है। इसमें बूथ पर संगठन का ढांचा तैयार किया जाएगा। इसके लिए विस्तारक मंडलों में जाकर बैठकें ले रहे हैं और फिर वहां बूथ विस्तारक बनाए जाएंगे। भाजपा ने मिशन 2023 का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved