• img-fluid

    कोविड के समय का बकाया बिल अब वसूलेंगी बिजली कंपनियां

  • November 17, 2021

    • 15 दिसंबर तक बकाया भुगतान करने पर मिलेगी छूट

    भोपाल। कोविड (Covid) के दौरान एक किलोवॉट तक के बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) को बिजली कंपनियों ने बड़ी राहत देते हुए बकाया बिल नहीं वसूला था। इस बकाया बिल को अब जमा करने के लिए सरकार द्वारा बिजली समाधान योजना लाई गई है। योजना में उपभोक्ताओं को एकमुश्त बकाया जमा करने पर सरचार्ज माफ हो जाएगा। बकाया राशि में भी 40 प्रतिशत राशि की छूट मिलेगी। यदि छह समान किश्तों में बकाया देते हैं, तो ये छूट 25 प्रतिशत ही मिलेगी। कोविड (Covid) के चलते एक किलोवॉट भार तक के घरेलू उपभोक्ताओं से 31 अगस्त 2020 तक की मूल बकाया राशि और अधिभार वसूली को स्थगित किया गया था।


    समाधान योजना में 15 दिसंबर तक मिलेगा मौका
    पावर मैनेजमेंट कंपनी ने राज्य सरकार के आदेश पर प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों को समाधान योजना के तहत ऐसे बकायादारों को बड़ी राहत देने का निर्देश दिया है। योजना 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी। समाधान योजना में बकायादारों को दो तरह से भुगतान का विकल्प दिया गया है। ऊर्जा विभाग के विशेष कत्र्तव्य अधिकारी नीरज अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश में समाधान योजना लागू करने का आदेश जारी किया है।

    इस तरह मिलेगी बकाया बिजली बिल में राहत
    बकाया बिल राशि एक साथ जमा करने पर अधिभार में 100 प्रतिशत और मूल बकाया में 40 प्रतिशत की राहत मिलेगी। यदि उपभोक्ता इसे 6 समान हिस्सों में जमा करना चाहते हैं तो अधिभार में 100 प्रतिशत और मूल बकाया में 25 प्रतिशत की राहत मिलेगी। समाधान योजना में अधिभार की पूरी रकम और मूल बकाया में दी गई छूट की आधी रकम का वहन बिजली कंपनियां उठाएंगी। आधी रकम राज्य सरकार सब्सिडी के तौर पर देगी। समाधान योजना का लाभ लेने के लिए 15 दिसंबर तक निर्धारित आवेदन पर पूरा विवरण भर कर उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी में देना होगा। बिजली कंपनी को आवेदन के आखिरी तारीख से एक महीने के अंदर सभी प्रकरणों का निराकरण करना होगा।

    Share:

    Sourav Ganguly को ICC में मिला बड़ा पद, अब वर्ल्ड क्रिकेट में होगा ये नया रुतबा

    Wed Nov 17 , 2021
    दुबई: BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली को ICC में बड़ा पद मिला है. सौरव गांगुली को ICC पुरूष क्रिकेट कमिटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. ICC ने बुधवार को यह जानकारी दी है. गांगुली अपने साथी पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुबंले की जगह लेंगे, जो तीन बार तीन-तीन साल की अधिकतम समयसीमा तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved