उज्जैन। विद्युत मंडल को शहर के 2675 उपभोक्ताओं से करीब 9.50 करोड़ रुपए की राशि वसूलना है। यह ऐसे उपभोक्ता है जिन्होंने 2 साल में बिजली के बिल नहीं भरे हैं। विद्युत मंडल सबसे पहले इन पर नजर रख रहा है। आने वाले दिनों में इनसे वसूली तेज की जाएगी और यदि बिल नहीं भरे तो इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे जाएंगे। विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने बताया विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं की सूची बनवाई है, जिन्होंने 2 साल से बिल नहीं भरा है। ऐसे उपभोक्ताओं में 2289 घरेलू उपभोक्ता है। जिनसे राशि वसूलना है। वही गैर घरेलू या व्यवसाय कनेक्शन में करीब 366 उपभोक्ता है।
विजिलेंस की टीम ने एक ही दिन में 22 केस बनाए
सोमवार को विद्युत मंडल की विजिलेंस टीम ने नई सड़क बोहरा बाखल एवं अन्य क्षेत्रों में घूमी और 22 विद्युत चोरी के प्रकरण बनाए। इनसे साढ़े 4 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया है। जिन मीटरों में ज्यादा गड़बड़ी पाई गई उन्हें टेस्टिंग के लिए लैब भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद इन मीटरों की बिलिंग की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved