img-fluid

एक महीने का बिजली बिल 799 करोड़ रुपये, घर के मालिक के उड़े होश

  • February 23, 2025

    आजमगढ़: आपने कई बार ऐसी खबर सुनी होगी कि एक शख्स जिसके घर पर बिजली का कनेक्शन ही नहीं है. उसका बिजली बिल आ जाता है. ऐसे ही कभी छोटे उपभोक्ताओं का बिल लाखों में आ जाता है. अब एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है, लेकिन इस बार एक शख्श का बिल लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में भेज दिया गया है. शख्स ने बताया कि उसका एक महीने का बिल ही 799 करोड़ का आया है.

    दरअसल ये मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का है, जहां अराजीबाग के रहने वाले एक डिग्री कॉलेज में प्राचार्य डॉक्टर बिजेंद्र राय ने पिछले साल ही नया मकान बनाया है. उन्होंने बताया कि उनका पहले महीने का बिल ही 799 करोड़ का आया, जिसे देखकर बिजेंद्र राय के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत निगम अधिकारियों से की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले महीने तक उनके बिल को सही कर दिया जाएगा.


    799 करोड़ का बिल बिजेंद्र राय के लिए परेशानी का सबब बन गया. क्योंकि निगम अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी उनकी समस्या का हल नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने अधिशासी अभियंता से लिखित शिकायत की, लेकिन फिर भी उनकी परेशानी का हल नहीं निकला. उन्होंने भी बिजेंद्र राय को आश्वासन दिया कि अगले महीने तक दुरुस्त कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बिजेंद्र समधान के लिए भटक रहे हैं.

    बिजेंद्र राय 799 करोड़ के बिल की शिकायत को लेकर जब वह विद्युत निगम के मुख्य अभियंता के पास गया तो उन्होंने इस बारे में जानकारी न होने की बात कही. मुख्य अभियंता नरेश कुमार ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने बिजेंद्र राय से बिल की एक कॉपी भेजने के लिए बोला और साथ ही कहा कि हम जांच कर बिल को दुरुस्त कराएंगे.

    Share:

    AI में भारत की प्रगति की दुनिया कर रही सराहना... मन की बात में PM मोदी

    Sun Feb 23 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से मन की बात कर रहे हैं. 23 फरवरी को प्रसारित होने वाले मन की बात का ये 119वां एपीसोड है. साल 2025 का ये दूसरा एपिसोड है. इसे पीएम मोदी ने 19 जनवरी को देश वासियों से मन की बात की थी. भारत में स्पेस ने जो शानदार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved