img-fluid

गर्मी में Electricity Bill से हो गए हैं परेशान! घर ले आएं Usha का ये Fan; ठंडी हवा के साथ बचेगा पैसा

April 29, 2022

नई दिल्ली: गर्मियां आने के साथ ही कई राज्‍यों का तापमान 40 डिग्री से ज्‍यादा पहुंच गया है, इसलिए सीलिंग फैन्स में निवेश करने का बि‍लकुल सही समय है, जो खूबसूरत दिखने के साथ ही दमदार प्रदर्शन का भी वादा करते हों. इस जरूरत को पूरा करने वाला पंखा अब आ गया है और इसका नाम है ‘हीलियस’. इन पंखों को ऊषा इंटरनेशनल ने हाल ही में पेश किया है. हीलियस खूबसूरती और अत्‍याधुनिक तकनीक का एक आकर्षक कॉम्बिनेशन है.

Usha Heleous Fans Specifications
हीलियस फैन्स में एबीएस ब्‍लेड्स और बीएलडीसी मोटर लगी हुई है, जिनके कारण यह बिना आवाज के चलते हैं और बिजली की काफी बचत करते हैं. गर्मियों के दौरान यह फैन्स उन लोगों के लिए बिल्‍कुल सही पसंद होंगे, जो कि बेहतरीन प्रदर्शन के साथ-साथ प्रीमियम फिनिश वाले शानदार इंटिग्रेटेड डिजाइन की तलाश में हैं.


Usha Heleous Fans Features
1220 mm के स्‍वीप वाले ऊषा हीलियस फैन में कई अत्‍याधुनिक तकनीकी खूबियां हैं. इसमें स्मूथ रूप से हवा देने के लिये 3डी एबीएस मॉल्‍डेड एयरोडायनैमिक जंग-रहित ब्‍लेड्स, सुपर हाई 260 m³/मिनट एयर डिलीवरी और 310 आरपीएम की स्‍पीड जैसी खूबियां शामिल हैं. इन पंखों के चलने पर ज्‍यादा आवाज नहीं होती.

12 महीने काम आएगा Usha Heleous Fans
इसके अलावा, ऊषा के हीलियस में दो दिशाओं का अनोखा रोटेशन है, जिसके कारण पंखा गर्मी के महीनों में घड़ी की सुई से उल्‍टी दिशा (एंटी-क्‍लॉकवाइज़) में घूमता है, ताकि नीचे ठंडी हवा मिले और सर्दियों के दौरान यह घड़ी की सुई (क्‍लॉकवाइज) की दिशा में घूमता है, जिससे छत की गर्म हवा नीचे आती है. इस प्रकार यह पूरे साल के लिये उपयुक्‍त है.

Usha Heleous Fans Price In India
यह पंखा 3 प्री-कॉन्फिगर्ड मोड्स- नैचुरल, स्‍लीप और नॉर्मल और कहीं से भी पॉइंट करने वाले आरएफ रिमोट के साथ आता है, जो इसे चलाना सुविधाजनक बनाते हैं. इस पंखे की हाई टॉर्क वाली बीएलडीसी मोटर बिजली की खपत को 50% तक कम करती है, केवल 43 वाट बिजली का इस्‍तेमाल करते हुए काफी ऊर्जा बचाती है, यह स्पीड पर कंट्रोल और विश्‍वसनीयता में सुधार लाती है. इस मोटर पर 4 साल की वारंटी मिलती है. Usha Heleous Fans की कीमत 9,890 रुपये है.

Share:

पटियाला में दो पक्षों के ​बीच हिंसक झड़प, उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, लहराई गईं तलवारें

Fri Apr 29 , 2022
चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला में गुरुवार को काली देवी मंदिर के पास खालिस्तान समर्थकों और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. यह विवाद खालिस्तानी मुर्दाबाद मार्च निकालने को लेकर हुआ. पुलिस ने मामले सुलझाने की कोशिश की, लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर ही पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना में एक एसएचओ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved