• img-fluid

    इंदौर शहर की बिजली बिल वसूली में बढ़ा 10 करोड़ का टारगेट टारगेट बना कर्मचारियों के लिए मुसीबत

  • December 23, 2020


    इंदौर। शहरी क्षेत्रों के लिए इस समय बिजली की खपत न्यूनतम स्तर पर रहती है, इसलिए बिजली बिलों की वसूली का टारगेट भी कम ही रहता है। लेकिन कंपनी ने 3 दिन पहले ही 10 करोड़ इंदौर शहर के खाते में और ज्यादा जोड़ दिए हैं। अब दिसंबर महीने में बिजली कंपनी को इंदौर शहर से 140 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।
    बिजली बिलों की वसूली के लिए हर दिन 1000 से ज्यादा बकायादारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अब इसमें और ज्यादा इजाफा महीने के आखिरी दिनों में देखने को मिलेगा। इसके पीछे कारण भी साफ है कि बिजली कंपनी का दिसंबर महीने का टारगेट 130 करोड़ रुपए तय किया गया था, जो 3 दिन पहले बदलकर 140 करोड़ रुपए कर दिया गया। बिजली कंपनी को अब तक इंदौर शहर के उपभोक्ताओं से 80 करोड़ रुपए मिलने की बात कही जा रही है। शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के साथ ही बकाया बिलों की वसूली की जा रही है। जहां तक कंपनी के टारगेट का सवाल है उसे पूरा करने के प्रयास जारी हैं। वहीं उपभोक्ताओं की शिकायतों को भी प्रमुखता से देखने के लिए हर झोन पर व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग की जा रही है।

    Share:

    ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर वॉर्नर समेत 2 खिलाड़ी

    Wed Dec 23 , 2020
    भारत (India) के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) और तेज गेंदबाज शॉन एबॉट (Sean Abbott) दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दोनों ही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved