img-fluid

बिजली 08 से 12 पैसे हुई मंहगी, जल्दी ही मिलेंगे बढ़े बिल

April 25, 2022

  • मप्र बिजली नियामक आयोग ने दिया झटका

भोपाल। अप्रैल में मप्र सरकार ने एक तरफ जहां लाखों बिजली उपभोक्ताओं के बिल माफ कर सरकार राहत दी है, तो वहीं दूसरी ओर महंगी बिजली का झटका मिलने जा रहा है। मप्र बिजली नियामक आयोग के 2.64 फीसदी प्रति यूनिट बिल बढ़ाने को हरी झंडी मिलने के बाद बिजली वितरण कंपनी जल्दी ही नए दरों से बिल उपभोक्ताओं को थमाने जा रही है। कपंनी के अधिकारियों के अनुसार बिजली की दरों में 2.64 फीसदी प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि नई दरें कब से लागू होगी? इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है। संभवत: इस माह के अंत तक नई टैरिफ लागू कर दिए जाएंगे। नया टैरिफ अप्रैल के बिलों से ही लागू होगा। यानि मई में मिलने वाला बिजली बिल संभवत: जोर का झटका दे सकता है।


08 से 12 पैसे प्रति यूनिट मंहगी
नई दरों के अनुसार प्रति यूनिट बिजली 08 पैसे से लेकर 12 पैसे तक महंगी हो जाएगी। वहीं फिक्स चार्ज भी 5 से लेकर 12 रुपए तक बढ़ जाएगा। कपंनी के अधिकारियों ने बताया कि राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 2022-23 के लिए प्रदेश से 45 हजार 971 करोड़ रुपए की जरूरत बताई है। वर्तमान विद्युत दर में राजस्व अंतर की राशि 1,181 करोड़ रूपए है और उसकी भरपाई के लिए ही बढ़ोतरी की गई है।

इतना आएगा बिल
50 यूनिट तक की खपत के मौजूदा दाम 4.13 रुपए है, जबकि नए दाम 4.21 रुपए होंगे। फिक्स चार्ज 64 रुपए से बढ़कर 69 रुपए प्रति कनेक्शन हो गया। 51 से 150 यूनिट तक की खपत के दाम 5.05 रुपए से बढ़कर 05.17 रुपए किए गए हैं। फिक्स चार्ज 109 रुपए से बढ़ाकर 121 रुपए प्रति कनेक्शन हो गया है। 150 से 300 यूनिट तक की खपत का मौजूदा दर 06.45 रुपए है और नई दरें 06.55 रुपए हो गई हैं, वहीं फिक्स चार्ज 24 रुपए से बढ़कर 26 रुपए हुआ। 300 यूनिट से ज्यादा की खपत की दर 06.65 से बढ़कर 06.74 रुपए हो गई है।

Share:

मुख्यमंत्री पेयजल संकट को लेकर बेहद चिंतित

Mon Apr 25 , 2022
सुबह 6:30 बजे बुलाई बैठक, अफसरों को फील्ड में दौड़ाया शाम को पूरी तैयारी के साथ अफसरों को फिर किया तलब भोपाल। प्र्रदेश में गहराते पानी संकट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बेहद चिंतित हैं। रविवार रात अपने चुनाव क्षेत्र नसरुल्लागंज से लौटकर उन्होंने आज सुबह 6: 30 बजे पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved