• img-fluid

    त्योहारों से पहले बिजली की व्यवस्था हो दुरूस्त

  • September 30, 2024

    • विधायक अभिलाष पाण्डे ने विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में अव्यवस्थित बिजली के तारों को लेकर की समीक्षा

    जबलपुर। उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने त्योहारों से पहले क्षेत्र में अव्यवस्थित बिजली के तारों को बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर भवानी प्रसाद वार्ड एवं जवाहरगंज वार्ड के अंतर्गत कछियाना, गोल बाजार लॉर्डगंज मछरआई क्षेत्र का जायजा लिया।


    विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि त्योहारों में मूर्तियों के आने जाने के मार्ग पर बिजली विभाग एवं अन्य अवस्थित तारों के कारण समितियां को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर त्योहारों के पहले ही संबंधित अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित किया गया। विधायक अभिलाष पांडे ने यह भी कहा कि जल्द ही विधानसभा क्षेत्र में अव्यवस्थित तरीकों से तारों का जाल बिछाने वाले कंपनियों पर कार्यवाही करने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी,जिससे क्षेत्र में इस प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो । इस दौरान बिजली विभाग से संजय अरोड़ा, पार्षद रजनी कैलाश साहू, हर्षित सिंघई, श्रीकांत कुक्की दिलीप साहू ,शैलेंद्र सिंह,सपन यादव, करन साहू, नीलेश विश्वकर्मा विकी गुप्ता विशम्बर सिंह उपस्थित रहे ।

    Share:

    जनकजी की पुष्पवाटिका में पहुंचे भगवान

    Mon Sep 30 , 2024
    राम-सिया के मांगल्य प्रसंग की लीला आज… जबलपुर। बगियन की देखो बहार, बहार मोरे लाला..बहार मोरे रामजी..! कुछ इसी तरह के गायनमय संवाद से गोविंदगंज रामलीला के पात्रों ने श्रोताओं का दिल जीत लिया। गुरु विश्वामित्र की पूजन के लिए फूल तोडऩे पुष्पवाटिका पहुंचे। भगवान श्रीराम अनुज लक्ष्मण के संवादों ने भी मन मोह लिया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved