• img-fluid

    47 स्थानों पर इंदौर में सौर ऊर्जा से चार्ज होंगे इलेक्ट्रिक वाहन

  • May 14, 2023

    • अभी होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए महापौर परिषद् सदस्यों को झोनवार सौंपी निरीक्षण की महापौर ने जिम्मेदारी भी

    इंदौर (Indore)। तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) का क्रेज बढऩे लगा है। शहर में बड़ी संख्या में ये वाहन दौड़ रहे हैं। यहां तक कि बीआरटीएस (BRTS) पर 80 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को शुरू किया जाना है। वहीं 47 चिन्हित स्थानों पर सौर ऊर्जा से चलने वाले चार्जिंग स्टेशनों (charging stations) का निर्माण भी एआईसीटीएसएल द्वारा किया जाएगा। इन चार्जिंग स्टेशनों पर शहरवासी अपने चार पहिया और दो पहिया वाहनों को चार्ज कर सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ अभी होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के लिए महापौर ने अपने परिषद् सदस्यों को झोनवार जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि इन दिनों शहर में सफाई व्यवस्था अत्यंत चौपट है और पिछले दिनों महापौर ने ही संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को इसके लिए कड़ी फटकार भी निरीक्षण के वक्त लगाई थी।

    स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को सातवीं बार नम्बर वन आना है और महापौर पुुष्यमित्र भार्गव सहित उनकी पूरी टीम ने यह संकल्प भी लिया है कि इंदौर स्वच्छता का सातवां आसमान भी छूएगा। दूसरी तरफ सफाई व्यवस्था बदहाल है। प्रमुख सडक़ों पर कचरों के ढेर तो दिखी रहे हैं। वहीं कलोनियां, मोहल्लों, गलियों में स्थिति बदतर ही है। आम नागरिकों से लेकर खुद नेता इसके फोटो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। अभी महापौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रगति के निरीक्षण हेतु एमआईसी सदस्यों को झोन का आवंटन किया है।


    राजेन्द्र राठौर को झोन 9-10, अश्विनी शुक्ल को 3-12, निरंजनसिंह चौहान को 2 और 15, राजेश उदावत को 13 और 14, अभिषेक शर्मा को 11 और 19, नंदकिशोर पहाडिय़ा को 5 और 6, प्रिया डांगी को 18, मनीष शर्मा को 7 और 8, जितेन्द्र यादव को 16-17 एवं राकेश जैन को झोन क्र. 1 और 4 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरी तरफ कल एआईसीटीएसएल बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें महापौर, आयुक्त, कलेक्टर, प्राधिकरण अध्यक्ष एवं एआईसीटीएसएल सीईओ मनोज पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 80 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का निर्णय लिया। साथ ही 47 स्थानों पर सोलर इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन जिवा इंटरनेशनल प्रा.लि. के माध्यम से स्थापित कराए जाएंगे।

    Share:

    43 डिग्री पर पहुंचा पारा, आज से आएगी तापमान में कमी

    Sun May 14 , 2023
    इंदौर (Indore)। शहर में गर्मी (Heat) के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। कल पूर्वी शहर में पहली बार पारा 43 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं पश्चिमी शहर में भी तापमान 43 डिग्री के नजदीक पहुंचा। सुबह से ही धूप कडक़ थी, जो दोपहर तक चुभने लगी। शाम को सूरज ढलने के बाद भी गर्मी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved