• img-fluid

    पंजाब में इलेक्ट्रिक वाहन नीति प्रस्ताव मंजूर, गाड़ी खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी

  • August 28, 2022


    चंडीगढ़: राज्य में पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की रजिस्ट्रेशन पर विचार किया गया है. इस प्रस्तावित नीति का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को प्रोत्साहित करते हुए अन्य वाहनों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन पर लगाम लगाकर पर्यावरण प्रदूषण को घटाना है.

    प्रस्तावित नीति में राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों का चयन करने वाले लोगों के लिए नकद रियायतों की भी व्यवस्था की गई है. इस प्रस्तावित नीति के अंतर्गत लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला और बठिंडा जैसे शहरों की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि राज्य के 50 प्रतिशत से अधिक वाहन इन शहरों में हैं.

    प्रस्तावित नीति में शहरों में 25 फीसदी और इलेक्ट्रिक वाहनों की रजिस्ट्रेशन की कल्पना की गई है. नीति के अनुसार राज्य भर में निजी और सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट्स के रूप में बुनियादी ढांचे की स्थापना की जाएगी. राज्य को इलेक्ट्रिक वाहनों, पुर्जों और इलेक्ट्रिक बैटरियों के निर्माण का केंद्र बनाने पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा.


    इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी स्थापित किया जाएगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि राज्य में नौजवानों के लिए नौकरियों के अवसर पैदा करने के लिए नए कोर्स शुरू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन इलेक्ट्रिक वाहनों की रजिस्ट्रेशन पर लगने वाली रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स में छूट की व्यवस्था भी की गई है.

    भगवंत मान ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के पहले एक लाख खरीदारों को 10,000 रुपए तक की वित्तीय रियायत मिलेगी, जबकि इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के पहले 10,000 खरीदारों को 30,000 रुपए तक की वित्तीय रियायत मिलेगी. उन्होंने कहा कि पहले 5000 ई-कार्ट खरीदारों को 30,000 रुपए तक की रियायत मिलेगी और हल्के व्यापारिक वाहनों के पहले 5,000 खरीदारों को 30,000 से 50,000 रुपए तक की रियायत दी जाएगी.

    Share:

    चीन को सबक सिखाने के मूड में US, ताइवान के समुद्र में 2 जंगी जहाजों को भेजा

    Sun Aug 28 , 2022
    नई दिल्ली: अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद उपजे संकट के बीच अब अमेरिका ने अपने दो युद्धपोतों को ताइवान जलडमरूमध्य में समुद्री नौवहन के लिए उतारा है. अमेरिका के इस कदम से चीन के साथ तनाव और बढ़ने के संकेत हैं. सीएनन न्यूज को दिए बयान में जापान स्थिति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved