• img-fluid

    एमआर 10 चौराहे से भानगढ़ तक 104 फीट चौड़ी सडक़ में विद्युत पोल बाधक

  • May 28, 2024

    • कई हिस्सों में सडक़ के लिए वर्षों पुराने पेड़ों की शिफ्टिंग निगम ने कर दी, लेकिन आ रही हैं लगातार बाधाएं

    इन्दौर। नगर निगम द्वारा एमआर 10 चौराहे से भानगढ़ तक 104 फीट चौड़ी सडक़ बनाने का काम कई हिस्सों में किया जा रहा है और कुछ जगह सडक़ की एक लेन बना दी गई है, वहीं अब कई हिस्सों में विद्युत पोल के कारण काम रुक गया है। अब विद्युत मंडल और निगम की टीमों की मदद से पोल शिफ्टिंग का काम जल्द ही शटडाउन लेकर शुरू किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े कई वार्डों में निगम द्वारा सडक़ के काम आचार संहिता के पहले ही शुरू कराए गए थे और इनमें कई जगह काम पूरे हो चुके हैं, लेकिन कई जगह बाधाओं के कारण काम उलझन में पड़े हैं। पिछले दिनों सबसे महत्वपूर्ण सडक़ एमआर 10 चौराहे से भानगढ़ तक का काम शुरू हुआ था। यह सडक़ 104 फीट चौड़ी बनाई जा रही है, क्योंकि सिंहस्थ के चलते वाहनों का ज्यादा दबाव इस सडक़ पर ही रहेगा।


    इसी के चलते इसका निर्माण कार्य तेजी से करने के निर्देश अफसरों को दिए गए हैं। वर्तमान में वहां कई जगह सडक़ की एक-एक लेन तैयार कर दी गई है और कुछ हिस्सों में सड़क़ निर्माण के लिए खुदाई का काम भी चल रहा है। इसी बीच वहां काम कर रही कंपनी ने विद्युत पोलों के कारण काम रोक दिया है और अब निगम और विद्युत मंडल की टीम आने वाले दिनों में वहां सडक़ पर बाधक बन रहे विद्युत पोलों को हटाने की कार्रवाई शटडाउन लेकर करेगी। इसके लिए एक सप्ताह तक अलग-अलग हिस्सों में पोल हटाने का काम होगा। इससे पहले सडक़ निर्माण में बाधक बन रहे करीब 80 से ज्यादा बड़े पेड़ शिफ्ट कर उद्यानों में ट्रांसप्लांट किए गए थे।

    Share:

    MYH परिसर में 400 बेड का 6 मंजिला नया ट्रामा सेंटर बनेगा

    Tue May 28 , 2024
    लगभग 70 साल पुरानी चिकित्सा व्यवस्था के कायाकल्प की तैयारी इंदौर । मेडिकल कॉलज (medical college) से सम्बंधित लगभग 70 साल पुरानी चिकित्सा व्यवस्था (medical system) के कायाकल्प अथवा नवीनीकरण की सख्त आवश्यकता है। अब मरीजों (patients) के बेहतर इलाज (Treatment)  के लिए मेडिकल बेड की संख्या बढ़ाने के अलावा नई इमारतें नए विस्तार, नया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved