img-fluid

Tata Nexon EV को धूल चटाने आ रही Electric Mahindra XUV300! डिटेल्स हुई लीक

December 12, 2023

नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट तेजी से आगे बढ़ रहा है. नए कार खरीदार बैटरी से चलने वाली गाड़ियों को काफी पसंद कर रहे हैं. इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा है. इलेक्ट्रिक एसयूवी की बात करें तो Tata Nexon EV की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. मगर महिंद्रा भी टाटा की चुनौती से निपटने की तैयारी कर रहा है. एसयूवी स्पेशलिस्ट कंपनी पॉपुलर XUV300 का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है.

अगले साल Mahindra XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च होना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लाने की तैयारी कर रही है. XUV300 EV का डिजाइन अपकमिंग XUV300 Facelift के जैसा हो सकता है. इलेक्ट्रिक कार के लिहाज से महिंद्रा इसमें छोटे-मोटे बदलाव कर सकती है. आने वाले समय में टाटा नेक्सॉन ईवी के सामने XUV300 EV की सीधी चुनौती रहेगी.


फिलहाल, महिंद्रा XUV400 EV टाटा की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV से टक्कर लेती है. हालांकि, बाजार में ये कार काफी कम बिकती है. नई XUV300 EV के साथ महिंद्रा को उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में कंपनी बढ़िया बिक्री करेगी. मौजूदा समय में इस सेगमेंट पर नेक्सॉन ईवी का कब्जा है.

महिंद्रा XUV300 EV को 35kWh बैटरी पैक की पावर के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है. यह XUV400 EV के 40kWh बैटरी पैक से कम पावरफुल है. हालांकि, कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटर या रेंज के बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. इस कार को XUV400 EV से सस्ती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए नेक्सॉन ईवी से भिड़ना आसान नहीं होगा. नेक्सॉन का टॉप इलेक्ट्रिक मॉडल 12.3 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ आता है. XUV300 EV की संभावित एक्स-शोरूम 15 लाख रुपये से 17 लाख रुपये तक हो सकती है. महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना है.

Share:

राजस्थान के नए CM पर बाकी है बेटे का एजुकेशन लोन, बस इतनी है संपत्ति

Tue Dec 12 , 2023
जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी भजन लाल शर्मा को मिली है. 56 साल के भजन लाल शर्मा पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं और सीधे मुख्यमंत्री पद तक पहुंच गए हैं. उनके सामने राजस्थान में 2 बार बीजेपी की मुख्यमंत्री रह चुकी वसुंधरा राजे को पीछे करने की बड़ी चुनौती थी, लेकिन अंत में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved