img-fluid

शहर के 10 रैनबसेरों में इलेक्ट्रिक हीटर लगेंगे

December 06, 2021

ठंड के चलते अधिकारियों को सभी रैनबसेरों में समुचित प्रबंध करने के निर्देश
इंदौर।  नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए दस रैनबसेरों (RainBaseras) में अब इलेक्ट्रिक हीटर (Electric Heater) भी लगाए जाने की तैयारी है, ताकि वहां आने वाले लोगों को दिक्कतें न हों।


हर साल तेज ठंड के बाद सडक़ किनारे (Roadside) और बस स्टैंड (Bus Stand), रेलवे स्टेशन (Railway Station) के आसपास के क्षेत्रों से घुमक्कड़ लोगों को हटाकर रैनबसेरों (RainBaseras) में पहुंचाया जाता है, ताकि ठंड से न केवल बचाव हो सके, बल्कि वे रैनबसेरों में सुरक्षित रह सकें। गत वर्ष भी निगम (Corporation)  और प्रशासन की टीम ने करीब सौ से ज्यादा लोगों को रैनबसेरों में रखा था। इस बार भी अधिक ठंड (Strong Cold) पडऩे के पहले ही निगम अपनी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुटा है, ताकि रैनबसेरों (RainBaseras)  में किसी प्रकार की दिक्कतें न आएं। सरवटे, गंगवाल, रेलवे स्टेशन, पलसीकर, नवलखा और अन्य स्थानों पर बनाए गए रैनबसेरों (RainBaseras)  में इलेक्ट्रिक हीटर (Electric Heater)  लगाने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा वहां आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में रजाई, गद्दे (Mattress), कंबल (Blanket ) और पानी से लेकर भोजन के प्रबंध पर भी विचार किया जा रहा है। पूर्व में रैनबसेरों (RainBaseras) में न्यूनतम दर पर खाना उपलब्ध कराने के लिए एक संस्था को काम सौंपा गया था, लेकिन विभिन्न उलझनों के चलते मामला बंद हो गया था। अधिकारियों के मुताबिक एक-दो दिन में रैनबसेरों (RainBaseras) की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा हेतु सभी अफसरों की बैठक बुलाई जाएगी।

Share:

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Dec 6 , 2021
भाजपाइयों के बिगड़े बोल से नुकसान भाजपा में जिस तरह से शीर्ष और नीचे तक के नेताओं के बोल बिगड़ रहे हैं, उसको लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। सवाल उठ रहे हैं, क्या सत्ता के नशे में चूर पार्टी विथ डिफरेंस के नेता सभ्य शब्दों की परिभाषाभूल गए हैं? मुरलीधर राव के बयान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved