img-fluid

रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिक फॉल्ट, लक्ष्मीबाई नगर के पहले खाली हो गई आधी ट्रेन

May 27, 2023

  • रिक्शावालों ने यात्रियों से की वसूली, ई-रिक्शा ने दो सौ तो आटो ने रेलवे स्टेशन के लिए तीन सौ रुपए

इंदौर (Indore)। रेलवे ट्रैक (railway track) पर इलेक्ट्रिक फॉल्ट (electric fault) के चलते आज सुबह इंदौर रेलवे स्टेशन (Indore Railway Station) पर पहुंचने वाली कई ट्रेनें लक्ष्मीबाई नगर के पास खाली हो गईं तो कई ट्रेनें एक घंटे बाद भी रवाना नहीं हो सकीं। इसका रिक्शावालों ने खूब फायदा उठाया और यात्रियों से रेलवे स्टेशन के ही दो सौ से तीन सौ रुपए वसूल लिए।

देहरादून-इंदौर ट्रेन से आए यात्रियों ने बताया कि पांच नंबर प्लेटफार्म और लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक के ट्रैक में इलेक्ट्रिक फॉल्ट आ गया था। इसके चलते उनकी ट्रेन लक्ष्मीबाई नगर से दो किमी दूर खड़ी हो गई। जब एक घंटे तक ट्रेन वहां रुकी रही तो उन्होंने पूछताछ की। इस पर पता चला कि फॉल्ट कब ठीक होगा पता नहीं। इसके चलते आधी ट्रेन के यात्री वहीं उतर गए और पैदल बाहर आए। यह बात रिक्शावालों को पता चली तो उनकी कतार लग गई।


इन लोगों ने यात्रियों से खूब वसूली की। ई-रिक्शा के चालकों ने जहां रेलवे स्टेशन तक छोडऩे के दो सौ रुपए वसूले तो रिक्शावालों ने तीन सौ। इस ट्रेन को छह बजे पांच नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचना था और वह समय पर आ भी गई थी, लेकिन फॉल्ट के चलते आधी ट्रेन खाली हो गई। इसके अलावा इंदौर से जोधपुर चलने वाली ट्रेन को सुबह छह बजे निकलना था, लेकिन वह एक घंटे बाद भी रवाना नहीं हो सकी थी। गांधीनगर ट्रेन भी कुछ दूरी पर खड़ी थी। इसके यात्री भी पैदल पांच नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचे। बताते हैं कि ट्रेन में एसी तो चल रहे थे, लेकिन ट्रेन को चलने के लिए सप्लाई बराबर नहीं मिल रहा था।

डेढ़ घंटे तक रुकी रहीं ट्रेनें
व्यवधान के चलते करीब डेढ़ घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। समस्या सुबह छह बजे शुरू हुई और 7.30 बजे फॉल्ट ठीक कर रेल यातायात बहाल कर दिया गया। इस दौरान इंदौर-जोधपुर रणथंभौर एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटा देरी से रवाना हुई, जबकि गांधीनगर से इंदौर आने वाली शांति एक्सप्रेस एक घंटा देरी से आई।

Share:

कल सफाई रविवार, झाड़ू लेकर उतरेंगे नेता, साथ में जनता भी

Sat May 27 , 2023
गौरव दिवस के अवसर पर सुबह 7 बजे से चलेगा अभियान, खेल सहित सांस्कृतिक गतिविधियों का भी लगातार आयोजन इंदौर (Indore)। कल गौरव दिवस (pride day) के अवसर पर जहां शहर में कई खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं (Sports and Cultural Competitions) आयोजित की गई हैं, वहीं कल सफाई रविवार भी मनाया जाएगा। सुबह 7 बजे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved