नई दिल्ली (New Dehli) । ऑटो मोबाइल (auto mobile) कंपनियों का ध्यान अब भारत में सस्ती (affordable )इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) की तरफ हो रहा है। टाटा टियागो (Tata Tiago) EV की कामयाबी के चलते इस सेगमेंट (segment) में अब कई कारें प्लान हो रही है। सेगमेंट में रेनो भी एंट्री (entry) को तैयार है।
ऑटो मोबाइल कंपनियों का ध्यान अब भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की तरफ हो रहा है। टाटा टियागो EV की कामयाबी के चलते इस सेगमेंट में अब कई कारें प्लान हो रही है। एमजी कॉमेट ईवी और सिट्रोन eC3 इस सेगमेंट की सस्ती कारें भी हैं। अब इस सेगमेंट में रेनो भी एंट्री को तैयार है। कंपनी भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल ट्राइबर का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने पहली बार आधिकारिक तौर पर माना है कि कंपनी इस कार की लॉन्चिंग की तैयारियां कर कर रही है। कंपनी की इलेक्ट्रिक कार के साथ 5 कारें लॉन्च करने का प्लान कर रही है। इस स्ट्रेटजी के साथ वो मार्केट में अपनी जड़ें मजबूत करेगी।
चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने की तैयारी
रेनो इंडिया के MD और CEO वेंकटराम मम्मीलापैल्ले ने बताया कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम करना शुरू कर दिया है। लेकिन चार्जिंग के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर न होने की वजह से ये अभी भी चुनौती बनी हुए हैं। कुछ राज्य सरकारों ने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने में दिलचस्पी दिखाई है। हम राज्य सरकारों के साथ-साथ ईकोसिस्टम को बनाने के लिए हिस्सेदारी के लिए तैयार हैं।
चीनी मार्केट में क्विड K-ZE के नाम से लॉन्च
क्विड इलेक्ट्रिक को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसके चीनी वर्जन का नाम K-ZE है। कंपनी इस कार को साल 2022 तक ही लॉन्च करेगी। वहीं भारत में इस कार की कीमत 10 लाख रुपए से कम रखी जाएगी। रेनो K-ZE में कई फ्यूचरिस्टिक फीचर भी शामिल होंगे। इसमें स्टाइलिश ग्रिल के साथ LED हेडलैंप्स मिलेंगे। टेल लैंप्स में भी LED सेटअप देखने को मिल सकता है। इस कंपनी में फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा और यह कार सिंगल चार्ज में 250KM की दूरी तय कर सकेगी।
सेफ्टी के लिहाज से दमदार होगी क्विड EV
क्विड इलेक्ट्रिक में रियर व्यू कैमरा, टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर AC वेंट्स, ऑटोमैटिक AC जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है। वहीं इसमें बंपर भी नया होगा और बॉडी डिजाइन रेगुलर क्विड से अलग होगा। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी दिए जा सकते हैं। कंपनी इन दिनों मंदी से गुजर रही है। कंपनी का फोकस इस इलेक्ट्रिक मॉडल को 90% तक लोकल कम्पोनेंट से तैयार करने का भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved