img-fluid

इलेक्ट्रिक बस ने 6 लोगों को कुचला, हालत गंभीर, मसूरी बस स्टैंड पर हादसा

  • February 26, 2025

    गाजियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. मसूरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे (National Highway) पर स्थित मसूरी बस स्टैंड के पास एक मेट्रो इलेक्ट्रिक बस ने आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया. हादसा देख मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू चलाया और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया.

    जानकारी के मुताबिक, बस के इंतजार में मसूरी बस स्टैंड पर कुछ यात्री खड़े हुए थे. तभी दोपहर के समय एक मेट्रो इलेक्ट्रिक बस तेजी से आई और अनियंत्रित होकर यात्रियों को कुचल दिया. हादसे में छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कुछ यात्री बाल-बाल बच गए. यात्रियों का शोर सुन लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में छह घायलों को अस्पताल में भर्ती.


    वहीं हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस की जांच में यह पता चला है कि बस ड्राइवर की लापरवाही से ये हादसा हुआ. इस मेट्रो इलेक्ट्रिक बस को जो ड्राइवर चलाता है, आज वह नहीं चला रहा था, बल्कि ड्राइवर की सीट पर कंडक्टर बैठा था. जानकारी के मुताबिक, वह एक बस के साथ रेस लगाने लगा, जिसके कारण हादसा हुआ.

    Share:

    MP: परीक्षा से 24 मिनट पहले पेपर लीक, व्हाट्सएप ग्रुप पर हुआ वायरल

    Wed Feb 26 , 2025
    ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में कक्षा- 5वीं और 8वीं की परीक्षा (5th and 8th exam) शुरू होने से 24 मिनट पहले ही पेपर लीक हो गया. बताया जा रहा है कि एक शिक्षक ने पेपर शुरू होने से पहले ही उसे वॉट्सएप ग्रुप (whatsapp group) डाल दिया, ऐसे में यह पेपर तेजी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved