• img-fluid

    इलेक्टोरल बॉन्ड: SBI ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, जानें क्या कहा

  • March 21, 2024

    नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर यह बताया कि इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़े सभी डिटेल्स उसने चुनाव आयोग को सौंप दिया है। एसबीआई के हलफनामे में यह कहा गया है कि उसने 21 मार्च 2024 को अपने पास मौजूद इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़े सभी दस्तावेज चुनाव आयोग को उपलब्ध करा दिया है।

    एसबीआई ने सभी दस्तावेज चुनाव आयोग को सौंपा
    एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बैंक ने चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड खऱीदने वाले का नाम, मूल्यवर्ग इलेक्टोरल बॉन्ड की विशिष्ट संख्या, इलेक्टोरल बॉन्ड को भुनाने वाली पार्टी का नाम और पार्टी के बैंक खाते के अंतिम चार अंक दिए हैं। इस हलफनामे में कहा गया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड का कोई अन्य विवरण अब बैंक के पास नहीं है।


    कोर्ट ने कहा था-बॉन्ड से जुड़ी हर जानकारी देनी होगी
    इससे पहले 18 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई से कहा था कि हम जो जानकारी आपसे चाहते हैं उसे आप अभी तक नहीं दे पाए हैं। आप हर जानकारी देने के लिए बाध्य हैं। आपको विस्तार से हर जानकारी देनी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि एसबीआई को बॉन्ड नंबर के साथ ही उससे जुड़ी हर जानकारी देनी होगी।

    चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होगा डेटा
    शीर्ष अदालत के इस रुख के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हलफनामा दायर कर कोर्ट को यह जानकारी दी कि उसने सभी दस्तावेज चुनाव आयोग को मुहैया करा दिया है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग इस डेटा को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देगा।

    Share:

    शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस में हार के डर से कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं

    Thu Mar 21 , 2024
    गंजबासौदा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट के अभी तक नहीं आने पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “पराजय के डर से कोई लड़ने को तैयार नहीं है।” उन्होंने यह बात गुरुवार को विदिशा लोकसभा क्षेत्र के गंजबासौदा में एक जनसभा में कही। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved