img-fluid

चौथे चरण में दिलचस्प होगा चुनाव, इन 21 सीटों पर कड़ा मुकाबला, यहां फेरबदल होने की संभावनाएं

May 09, 2024

नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) के लिए अब तक 283 सीटों पर वोट डाले चुके हैं. अब भी चार चरण बाकी हैं. 13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग (Voting on 96 seats in 10 states and union territories) होगी. चौथा चरण इसलिए भी दिलचस्प है, क्योंकि इस फेज में होने वाली सीटों पर फेरबदल होने की बहुत संभावनाएं हैं. यानी, यहां ज्यादातर ऐसी सीटें हैं, जहां 2009 से किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है. एक मीडिया की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट ने 21 ऐसी सीटों की पहचान की है, जहां उलटफेर हो सकता है. इनमें अमलापुरम, अनाकापल्ली, अनंतपुरम, बापटला, एलुरु, काकीनाडा, नरसापुरम, राजामुंदरी, विशाखापट्टनम, विजयनगरम, खम्माम, श्रीनगर, मुंगेर, भोंगिर, सिंहभूम, आदिलाबाद, बर्दवान-दुर्गापुर, कालाहांडी और निजामाबाद शामिल हैं.

चौथे फेज की 96 में से 20 सीटें ऐसी हैं जो किसी न किसी पार्टी का गढ़ हैं. ये सीटें- महबूबनगर, मेडक, मावल, शिरडी, बहरामपुर, नालगोंडा, अहमदनगर, बीड, दरभंगा, इंदौर, जलगांव, जालना, खरगोन, खूंटी, लोहारदगा, रावेर, बेरहामपुर, बीरभूम, कृष्णनगर और हैदराबाद हैं. इन 20 में से 10 सीटें बीजेपी का गढ़ मानी जाती हैं. जबकि, दो-दो सीटों पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरए) और शिवसेना का दबदबा रहा है. बाकी पर कांग्रेस, टीएमसी, AIMIM और बीजेडी (बीजू जनता दल) मजबूत है.

इस फेज में जहां स्विंग सीटें और पार्टियों की गढ़ वाली सीटें लगभग बराबर हैं, वहीं पिछले दो चरणों में गढ़ वाली सीटों की संख्या ज्यादा थीं. फेज-2 में 34 और फेज-3 में 47 सीटें ऐसी थीं, जो किसी न किसी पार्टी का गढ़ थीं. फेज-4 की सीटों में से ज्यादातर पर 2019 में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. कोई भी पार्टी ऐसी नहीं थी, जिसने 40 फीसदी से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. सिर्फ तीन सीटें- झारखंड की पलामू, महाराष्ट्र की जलगांव और जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर ही ऐसी सीटें थीं, जहां जीत का अंतर 35 फीसदी से ज्यादा था.


बीजेपी ने पलामू में 37.8% और जलगांव में 39.5% के वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. जबकि, श्रीनगर सीट से फारूक अब्दुल्ला ने 37.5% के अंतर से जीत हासिल की थी. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में फेज-4 की 11 सीटें ऐसी थीं, जहां एक प्रतिशत से कम वोट के अंतर से जीत हासिल की थी. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने आंध्र प्रदेश की विजयवाड़ा से 0.7%, श्रीकाकुलम से 0.6% और गुंटूर से 0.4% के अंतर से चुनाव जीता था. वहीं, कांग्रेस ने तेलंगाना की मलकाजगिरी से 0.7% और भोंगिर से 0.4% के अंतर से जीत हासिल की थी. इसी तरह से विशाखापट्टनम, खूंटी, औरंगाबाद, कोरापुट, जहिराबाद और बर्धमान-दुर्गापुर में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला था.

फेज-4 की 96 में से 42 सीटों पर 2019 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. 2009 में बीजेपी ने इनमें से सिर्फ 10 सीटें ही जीती थीं. जबकि 2014 के चुनाव में 38 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2011 में बनी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी भी इन सीटों पर तेजी से आगे बढ़ी है. वाईएसआर कांग्रेस ने 2014 में 9 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि 2019 में उसने 22 सीटें जीत ली थीं.

दूसरी ओर, कांग्रेस लगातार जनाधार खो रही है. 2009 के चुनाव में कांग्रेस ने 50 सीटें जीती थीं. जबकि, 2014 में 3 और 2019 में 6 सीटें ही जीत सकी थी. फेज-4 में बीजेपी 89 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने इनमें से 43 सीटों पर 40 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किए थे. जबकि, इन 43 सीटों पर कांग्रेस को 10 फीसदी से भी कम वोट मिले थे.

Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बढ़ानी चाहिए जनसंख्या - वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी

Thu May 9 , 2024
पटना । वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (VIP chief Mukesh Sahni) ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को जनसंख्या बढ़ानी चाहिए (Should Increase Population) । बिहार महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी गुरुवार को हिंदुओं की आबादी कम होने के संबंध में पूछे गए सवाल पर भड़क गए और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved