झज्जर । कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Congress Leader Deepender Singh Hooda) ने कहा, हरियाणा में (In Haryana) राष्ट्रपति शासन लगाकर (By imposing President’s Rule) चुनाव कराए जाएं (Elections should be Conducted) ।
रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, हरियाणा में जिस प्रकार से 3 निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन दिया है, इससे यहां की सरकार अल्पमत में आ गई है। अल्पमत की सरकार को कोई नैतिक अधिकार नहीं है। ये सरकार तुरंत इस्तीफा दे यदि इस्तीफा नहीं देती है तो राज्यपाल महोदय को मामले का संज्ञान लेते हुए हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव कराना चाहिए।
आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी सरकार को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायक चरखी दादरी से सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और पुंडली से रणधीर गोलन ने समर्थन वापस लिया है। रणधीर गोलन का कहना था कि- बीजेपी की नायब सिंह सैनी की जो सरकार है, हम उससे अपना समर्थन वापस लेते हैं, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हम कांग्रेस का साथ देंगे, हम उम्मीद करते हैं कि प्रदेश में एक बार फिर हुड्डा साहब सरकार में होंगे, तो नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर का कहना था कि- हम बीजेपी से समर्थन वापस लेते हैं और कांग्रेस को बाहर से समर्थन देते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved