उज्जैन। विक्रम यूनिवर्सिटी में वर्तमान शैक्षणिक वर्ष विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव के चलते असमंजस की स्थिति में बीत गया। आधा साल बीतने को है लेकिन कोई परीक्षा पूरी नहीं हो पाई है। डेढ़ महीने बाद नया सत्र शुरू होने वाला है। चुनाव से निपटते ही अब विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षाओं की व्यवस्था में लग गया है।
जून माह में होंगी परीक्षाएँ
आगामी जून माह में स्नातकोत्तर एवं स्नातक वर्ग की विश्वविद्यालय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इनके टाइम टेबल भी विश्वविद्यालय ने बनाना शुरू कर दिए हैं और अध्ययन शालाओं में भी परीक्षाएं शुरू हो रही है।
परीक्षा विभाग के पास काम ज्यादा संसाधन-कर्मचारी सीमित
विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के पास परीक्षा आयोजित करने से लेकर परीक्षा परिणाम तैयार करने तक की जिम्मेदारी रहती है और परीक्षा विभाग के पास कर्मचारियों की कमी है। हालांकि यहाँ पर परीक्षा नियंत्रक भी हैं और स्टाफ भी हैं लेकिन काम के हिसाब से यह कम पड़ता है। ऐसे में परीक्षा विभाग एवं गोपनीय विभाग में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाकर काम पूरा किया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved