img-fluid

चुनाव निपटे… अब होगी यूनिवर्सिटी में परीक्षा

May 18, 2024

  • अगस्त तक जारी रहेगा परीक्षाओं का दौर..नए सत्र पर पड़ेगा असर

उज्जैन। विक्रम यूनिवर्सिटी में वर्तमान शैक्षणिक वर्ष विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव के चलते असमंजस की स्थिति में बीत गया। आधा साल बीतने को है लेकिन कोई परीक्षा पूरी नहीं हो पाई है। डेढ़ महीने बाद नया सत्र शुरू होने वाला है। चुनाव से निपटते ही अब विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षाओं की व्यवस्था में लग गया है।



इस साल विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के चलते पूरे साल असमंजस की स्थिति बनी रही और परीक्षाएँ समय पर नहीं हो पाई। लोकसभा चुनाव अभी ही कुछ दिनों पहले निपटे हैं अभी मतगणना का काम बाकी है। इन चुनाव में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के कर्मचारी और प्राध्यापक तथा शिक्षकों को लगाया गया था। पूरा विश्वविद्यालय पिछले 3 महीने से ठीक ढंग से काम नहीं कर पा रहा था। इसी के चलते अब चुनाव निपटते ही पूरा विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा की तैयारी में लग गया है। आने वाले जून, जुलाई, अगस्त में विभिन्न परीक्षाएँ आयोजित की जाएँगी और उनके परिणाम भी घोषित किए जाएँगे। इधर जुलाई से नया सत्र शुरू होने वाला है, इसके लिए भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय में प्रवेश बढ़ाने के लिए पिछले दिनों कुलपति अखिलेश पांडे ने विश्वविद्यालय के समस्त विभाग अध्यक्षों की बैठक ली थी और आने वाली 24 और 25 मई को विश्वविद्यालय कॅरिअर काउंसलिंग एवं समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य का एक सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने का है।

जून माह में होंगी परीक्षाएँ
आगामी जून माह में स्नातकोत्तर एवं स्नातक वर्ग की विश्वविद्यालय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इनके टाइम टेबल भी विश्वविद्यालय ने बनाना शुरू कर दिए हैं और अध्ययन शालाओं में भी परीक्षाएं शुरू हो रही है।

परीक्षा विभाग के पास काम ज्यादा संसाधन-कर्मचारी सीमित
विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के पास परीक्षा आयोजित करने से लेकर परीक्षा परिणाम तैयार करने तक की जिम्मेदारी रहती है और परीक्षा विभाग के पास कर्मचारियों की कमी है। हालांकि यहाँ पर परीक्षा नियंत्रक भी हैं और स्टाफ भी हैं लेकिन काम के हिसाब से यह कम पड़ता है। ऐसे में परीक्षा विभाग एवं गोपनीय विभाग में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाकर काम पूरा किया जाता है।

Share:

छुट्टियों के कारण महाकाल क्षेत्र में फिर भीड़, होटलें भी बुक

Sat May 18 , 2024
शनिवार से सोमवार तक भस्म आरती में भी जगह नहीं- मंदिर के आसपास की सड़कों पर जाम उज्जैन। भगवान महाकालेश्वर के दरबार में गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही भक्तों की भीड़ उमडऩे लगी है। शनिवार, रविवार और सोमवार को छोड़कर शेष दिनों में भी रोजाना एक लाख दर्शनार्थी महाकाल पहुंच रहे है। वहीं आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved