नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajya Sabha) की 56 सीटों के लिए मतदान (Voting) मंगलवार यानी 27 फरवरी को होगा। ये 56 सीटें 15 राज्यों की हैं। वोटिंग 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना (counting of votes) भी 27 फरवरी को शाम 5 बजे होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया (election process) 29 फरवरी को खत्म हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश से 10 सीटें, महाराष्ट्र और बिहार से 6-6 सीटें, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से 5-5 सीटें, गुजरात और कर्नाटक से 4-4 सीटें और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा से तीन-तीन सीटें और 1-1 सीट उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से हैं, जहां चुनाव होने हैं।
कहां होगा चुनाव और किन-किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध?
राज्यसभा के चुनाव के लिए वोटिंग मंगलवार यानी 27 फरवरी को विधानभवन के तिलक हॉल और रूम नंबर 80 में वोट डाले जाएंगे। चुनाव के मद्देनजर रिटर्निंग ऑफिसर ने मतदान स्थल पर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी चुनाव प्रत्याशी या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों, मतदाता, चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों को मतदान स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने को मना किया है।
जिन-जिन नेताओं का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनके नाम इस प्रकार हैं…
रिक्तियों में इन-इन मंत्रियों का नाम शामिल?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved