img-fluid

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव शुरू, जानें किसके सिर बंधेगा जीत का ताज

July 03, 2021

लखनऊ: यूपी (UP) में अगले साल विधान सभा चुनावों से पहले राज्य में आज राजनीति का सेमीफाइनल खेला जा रहा है. राज्य में आज जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव (District Panchayat Election 2021) हो रहे हैं. जिसके के लिए सभी दलों ने अपनी ताकत लगा रखी है.

22 सीटों पर निर्विरोध अध्यक्ष बने
यूपी (UP) में जिला पंचायत अध्यक्ष (District Panchayat Election 2021) की 75 सीटें हैं. इनमें से 22 जिलों में निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जा चुके हैं. इनमें से 21 सीटों पर बीजेपी (BJP) और 1 सीट पर एसपी निर्विरोध जीती है. आज आज यूपी की शेष बची 53 ज़िला पंचायत अध्यक्ष सीटों पर वोटिंग चल रही है. इस वोटिंग में जिला पंचायत सदस्य आपसी वोटिंग से अपने अध्यक्ष को चुनेंगे. यह वोटिंग सुबह 11 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 3 बजे तक चलेगी.


चुनावों में सत्ता पक्ष का दबदबा
जिला पंचायत अध्यक्ष के इलेक्शन को कहने को तो लोकतांत्रिक चुनाव कहा जाता है. वहीं सच्चाई ये है कि यूपी में ये सत्ता का चुनाव माना जाता है. वर्ष 2011 में जब मायावती की सरकार थी, तब बीएसपी ने 19-20 सीटें निर्विरोध जीत ली थीं. वहीं 2015-16 में अखिलेश यादव की सरकार के समय एसपी ने यूपी में 38 ज़िला पंचायत अध्यक्ष की सीटें निर्विरोध जीत ली थी. वहीं चुनाव के जरिए भी उसने 27 सीटें हथिया ली थीं. ऐसा करके उसने यूपी की 75 में से 65 सीटें जीत ली थीं.

बीएसपी ने चुनावों से किया किनारा
अगर बीजेपी की बात करें तो उसने 2017 में यूपी की कमान संभाली. इसके बाद वर्ष 2021 में हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में बीजेपी (BJP) 21 सीटें निर्विरोध जीत चुकी है. संभावना है कि चुनाव के बाद निकले नतीजों में बीजेपी कुल 60-65 के आसपास सीटें जीत जाए.

इस बार बीएसपी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव (District Panchayat Election 2021) नहीं लड़ रही है. बीएसपी की ओर से एसपी को समर्थन भी नहीं किया जा रहा. हालांकि मौन सहमति के तहत बीएसपी के सदस्य बीजेपी प्रत्याशियों को सपोर्ट कर रहे हैं. कांग्रेस की बात करें तो वह केवल रायबरेली में ही जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही है.

Share:

राजस्थान में ऑक्सीजन घोटाला, भाजपा ने गहलोत को घेरा

Sat Jul 3 , 2021
जयपुर। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर Second wave() के दौरान वैक्सीन ( Vaccine) एवं ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder)  एवं कंसंट्रेटर (Concentrator) की किल्लत को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार को घेरने वाली राजस्थान (Rajasthan)  की कांग्रेस सरकार (Congress government) अब खुद ही घिरती नजर आ रही है। राजस्थान  (Rajasthan)   में अब सनसनीखेज ऑक्सीजन घोटाला (Scam) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved