भोपाल। दो चरणों में नगरीय निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में अब एक बार फिर निकाय चुनाव होंगे। इस बार 46 नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव कराए जाएंगे। इनका कार्यकाल सितंबर में पूरा हो रहा है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। मतदान 27 सितंबर को कराया जाएगा और परिणामों की घोषणा 30 सितंबर को होगी। पांच सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी और नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।
आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि पांच सितंबर से नामांकन पत्र 12 सितंबर तक लिए जाएंगे। 13 सितंबर को इनकी जांच होगी और अभ्यर्थी 15 सितंबर तक नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की सूची जारी होगी और इन्हें प्रतीक चि- आवंटित किए जाएंगे। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा और मतगणना सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगी। मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से कराए जाएंगे। इस संबंध में सागर, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, रायसेन, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आलीराजपुर, झाबुआ और रतलाम कलेक्टरों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। निकायों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली यानी पार्षदों के माध्यम से होगा।
इन निकायों के होंगे चुनाव
आठ लाख 42 हजार मतदाता करेंगे मतदाधिकार का उपयोग
46 नगर पालिका और परिषद में कुल वार्ड 814 हैं। मतदान के लिए एक हजार 212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां आठ लाख 42 हजार 515 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved