बंगाल: पश्चिम बंगाल के लंबित 108 नगरपालिकों के चुनाव (West Bengal Municipal Election) 27 फरवरी को होंगे. इसके साथ ही आज से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव के नतीजे की तारीख का ऐलान बाद में किए जाएंगे. राज्य चुनाव आयोग (West Bengal State Election Commission) द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ये चुनाव कराए जाएंगे.
ये चुनाव अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान, बीरभूम जिले की 108 नगरपालिकाओं में होंगे. बता दें कि चुनाव आयोग ने बुधवार को सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ सर्वदलीय बैठक की थी. उस बैठक में चुनाव को लेकर सुझाव मांगे गये थे. उसके बाद राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है.
बता दें कि 12 फरवरी को बंगाल के चार नगर निगमों आसनसोल, सिलीगुड़ी, चंदननगर व बिधाननगर के लिए चुनाव होने हैं, जिनके नतीजे 14 फरवरी को घोषित होंगे. इस चुनाव के लिए फिलहाल चुनाव प्रचार चल रहा है और चुनाव प्रचार को लेकर चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किया गया है, जिसमें कोरोना गाइड लाइन के पालन की बात कही गई है.
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि नौ फरवरी
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 9 फरवरी है. 10 फरवरी को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी. 12 फरवरी को नामांकन पत्र वापस लिया जाएगा. आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. कोविड को स्थिति को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह चुनाव होगा. चुनाव 1 जनवरी 2022 की वोटर लिस्ट के अनुसार होगा. सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर बैठकें होंगी. उसके बाद केंद्रीय बलों के बारे में फैसला किया जाएगा. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार ओपन स्पेस मीटिंग में 250 लोगों की जगह 500 लोग शामिल हो सकते हैं, जबकि सभागार में 200 लोग शामिल हो पाएंगे.
1-2 दिनों में टीएमसी जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची
पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी नगर निगम चुनाव के लिए ममता बनर्जी ने संगठन की जिम्मेवारी पहले से ही संभाल ली है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया है कि निकाय चुनाव में नए चेहरे अथवा पुराने कार्यकर्ताओं के बीच किसी भी तरह से मनमुटाव की स्थिति ना बने इसके लिए टिकट बंटवारे में विशेष योजनाएं अपनाने के बारे में सोचा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि टिकट बंटवारे के समय इस बात का खास तौर पर ध्यान रखा जाए कि 90 फ़ीसदी पुराने और 10 फ़ीसदी नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया जाए.
ममता बनर्जी देगी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप
ममता ने कहा है कि पुराने नेता पार्टी की कार्यशैली और जनता की नब्ज के संबंध में काफी अनुभवी रहे हैं, जबकि नए चेहरों को भी राजनीति के मैदान में उतारना जरूरी है. इसलिए बेहतर तालमेल कर टिकट बंटवारा किया जाएगा. दरअसल राज्य में मियाद खत्म हो चुकी 106 नगर पालिकाओं में चुनाव होने वाले हैं और इसके लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक तौर पर इसकी जिम्मेवारी पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बख्शी और महासचिव पार्थ चटर्जी को दी गई है. सूत्रों ने बताया है कि राज्य भर की 106 नगर पालिकाओं के लिए कम से कम तीन हजार उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास भेजी जानी है. पार्टी सुप्रीमो ममता इस सूची को अंतिम रूप देंगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved