भोपाल (Bhopal)। अभी तक कांग्रेस (Congrees) के नेता ही ज्यादातर टूटकर बीजेपी (BJP) में जा रहे थे लेकिन इस बार समीकरण कुछ ऐसे बदले हैं कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता ( BJP Leaders ) कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. इस सियासी बदलाव के बीच कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी के कई बड़े नेता और मौजूदा विधायक भी कांग्रेस के संपर्क में हैं, जो आने वाले समय में एमपी से बीजेपी की सरकार की रवानगी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
विधानसभा चुनाव (MP Elections 2023) को अभी 6 महीने का वक्त बचा है लेकिन अभी से दल-बदल की राजनीति तेज हो गई है. मध्य प्रदेश की सियासत के दो दिग्गज नेताओं ने एक ही दिन में बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने का वादा कर लिया है। दतिया के पूर्व विधायक राधेलाल बघेल और देवास जिले के पूर्व विधायक दीपक जोशी ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन कर ली। इसके बाद अब बीजेपी डैमेज कंट्रोल में लगी हुई है।
दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) के खासम खास और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा दावा किया है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के कई और बीजेपी नेता आने वाले दिनों में कांग्रेस की सदस्यता लेने जा रहे हैं. इनमें बीजेपी के कुछ मौजूदा विधायक भी हैं।
‘जब खुलासा होगा तो बड़े-बड़े नेता चौंक जाएंगे’
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने नेताओं की संख्या के बारे में कोई आंकड़ा नहीं बताया, मगर इतना जरूर कहा कि जब ऐलान होगा तो बीजेपी के बड़े-बड़े नेता चौंक जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी में चल रही बगावत ही सरकार की रवानगी में बड़ी भूमिका अदा करने वाली है. यह बगावत बीजेपी सरकार की भ्रष्टाचार और जनता के हित में हो रही है।
‘जब इतने दूर दृष्टि थी तो सरकार कैसे गिर गई’
वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पारस जैन ने सज्जन सिंह वर्मा के बयान को आधारहीन बताया है. उन्होंने कहा कि जब सज्जन सिंह वर्मा की इतनी दूर दृष्टि थी तो फिर कमलनाथ सरकार कैसे गिर गई? उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई भी नेता अब कांग्रेस में शामिल होने वाले नहीं है. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस केवल ख्याली पुलाव पका रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved