• img-fluid

    Elections 2024: अमित शाह आज तमिलनाडु में ‘मेरा देश-मेरे लोग’ पदयात्रा का करेंगे शुभारंभ

  • July 28, 2023

    मदुरै (Madurai)। तमिलनाडु भाजपा (Tamil Nadu BJP) ने 2024 के आम चुनाव (2024 General Elections) से पहले राज्य में छह माह चलने वाली अपनी पदयात्रा ‘मेरा देश, मेरे लोग’ (Padyatra ‘My Country, My People’) की तैयारियां पूरी कर ली हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 28 जुलाई की शाम रामेश्वरम में इसे लॉन्च करेंगे और अगले दिन यात्रा रवाना होगी। यात्रा के दौरान भाजपा बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित करने के लिए जनता से निर्णायक जनादेश की अपील करेगी।


    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने गुरुवार को राज्य की 234 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करती पदयात्रा के बारे में विस्तार से बताया। अन्नामलाई ने संवाददाताओं से कहा, सभी 39 संसदीय क्षेत्रों को कवर करने के लिए यह अभियान पांच चरणों में चलेगा। लोकसभा चुनाव से पहले 11 जनवरी, 2024 को इसका समापन करने की योजना बनाई गई है। अन्नामलाई ने बताया, हम प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे और तीसरे कार्यकाल के लिए समर्थन मांगेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के मुताबिक, मोदी के काम गिनाने के लिए व्हाट डिड मोदी डू नामक पुस्तिका की एक लाख प्रतियां भी वितरित की जाएंगी।

    10 रैलियां होंगी, केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे
    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि गृह मंत्री के उद्घाटन के बाद यह अभियान औपचारिक रूप से 29 जुलाई को रामेश्वरम से शुरू होगा। 1,770 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा और ग्रामीण इलाकों में शेष दूरी वाहन से तय करने वाली इस यात्रा का नेतृत्व अन्नामलाई करेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान 10 प्रमुख रैलियों के आयोजन की योजना है, जिसे कम से कम एक केंद्रीय मंत्री संबोधित करेगा।

    Share:

    मल्टीपल इंडिकेटर सर्वे : एयर कंडिशनर 5% धनवानों के पास, मिडिल क्‍लास लोगो से अब भी दूर है एसी की पहुंच

    Fri Jul 28 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । AC की पहुंच: देश के शीर्ष पांच फीसद (percent) अमीर देशभर में मौजूद कुल 53 फीसद एसी का इस्तेमाल (used) करते हैं। दूसरी (second) ओर शीर्ष 10 फीसद अमीरों (the rich) के पास कुल 72 फीसद एसी हैं, जो उनके आवासों (residences) में लगे हैं। देश में आधे से ज्यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved