img-fluid

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा 25 दिनों के लिए स्थगित

May 15, 2023


समस्तीपुर । चुनावी रणनीतिकार (Election Strategist) प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा (Prashant Kishor’s Jan Suraj Padyatra) 25 दिनों के लिए (For 25 Days) स्थगित हो गई (Postponed) । पदयात्रा 11 जून से अपने पुराने स्वरूप में फिर से शुरू होगी। प्रशांत किशोर ने सोमवार को समस्तीपुर के मोरवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनके बाएं पैर की मांसपेशी फटने के कारण पैदल चलने में कठिनाई हो रही है।


किशोर ने कहा कि डाक्टरों का कहना है कि लगातार खराब सड़कों पर प्रतिदिन 20-25 किलोमोटर चलने के कारण ये परेशानी हुई है। डाक्टरों का सुझाव है कि 15-20 दिन पैरों को आराम दिया जाए, इसलिए यात्रा को स्थगित करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा फिर से इसी स्वरूप में 11 जून को मोरवा के इसी मैदान से शुरू होगी और जैसे चल रही थी, वैसे चलती रहेगी।

प्रशांत किशोर ने अपनी जन सुराज पदयात्रा 2 अक्तूबर 2022 को शुरू की थी। इसके बाद से वे लगातार बिहार के गांवों में पैदल चल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 2500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए पश्चिम चंपारण से चलकर शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली होते हुए 11 मई को समस्तीपुर जिले में प्रवेश किया। इसके बाद पैरों में समस्या आने के कारण डाक्टरों से सलाह ली गई और यात्रा को कुछ दिनों तक स्थगित करने का फैसला सर्वसम्मति से सभी जन सुराज से जुड़े लोगों द्वारा लिया गया।

Share:

ममता बनर्जी कांग्रेस को 200 सीटों पर समर्थन देने को राजी

Mon May 15 , 2023
नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) में जीत के बाद अब कांग्रेस पार्टी (congress party) को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने समर्थन देने की बात कही है. ममता बनर्जी का कहना है कि TMC उन राज्यों में कांग्रेस का समर्थन करने को तैयार है, जहां वे मजबूत हैं. इसके अलावा ममता ने कहा कि कांग्रेस को बंगाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved