नई दिल्ली: देश के 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (A union territory) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के नतीजों का ऐलान आज किया जाएगा. देश में इस साल के पहले विधानसभा चुनावों के लिए 27 मार्च से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी. मतदान अलग-अलग चरणों से गुजरते हुए 29 अप्रैल को संपन्न हुए. यह विधानसभा चुनाव पश्चिम बंगाल (West Bengal), असम (Asam), केरल (Kerala) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) के अलावा एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) में हुए. इन राज्यों में चुनाव का परिणाम आज घोषित किया जाएगा. आज का दिन देश में बड़े बड़े दलों और नेताओं का भविष्य तय करेगा. आज सफल उम्मीदवारों और दलों के लिए उत्सव का दिन होगा, जबकि हारने वाले उम्मीदवारों के लिए निराशा का दिन होगा.
गुवाहाटी के एक मतगणना केंद्र पर पुलिस बल तैनात
7.26AM: असम विधानसभा चुनाव की मतगणना आज होगी. तस्वीरें गुवाहाटी के एक मतगणना केंद्र की हैं. यहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
केरल में वोटों की गिनती कुछ देर में शुरू होगी
7.24AM: केरल विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. कन्नूर में एक मतगणना केंद्र की तस्वीरें सामने आई हैं.
पुडुचेरी में मतगणना की तैयारी पूरी
7.16AM: पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले एक मतगणना केंद्र पर तैयारियां की गई हैं. विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
बंगाल में मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा बल तैनात
7.05AM: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होगी. इसको देखते हुए पूर्वी मिदनापुर में एक मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा बल तैनात किया गया है. कोलकाता के एक मतगणना केंद्र के बाहर की तस्वीरें भी सामने आई हैं. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग शुरू होगी.
सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
6.55AM: वोटों कि गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जाएगी. उम्मीद है कि काउंटिग शुरू होने के आधे घंटे के बाद ही रूझान आने शुरू हो जाएंगे और दोपहर बाद चुनाव नतीजे भी आने लगेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved