• img-fluid

    5 राज्यों के चुनाव नतीजे : UP में भाजपा-सपा की टक्कर, पंजाब में AAP आगे

  • March 10, 2022

    नई दिल्ली । व्यापक सुरक्षा इंतजामों के बीच पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना (assembly election vote counting) का काम गुरुवार सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट (postal ballot) की गिनती से शुरू हुआ। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में कई जगह पोस्टल बैलेट की गिनती खत्म होने पर 9 बजे के बाद ईवीएम (EVM) के मतों की गिनती शुरू हो गई है। इसके साथ असम की माजुली विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव की भी मतगणना चल रही है।

    चुनाव आयोग के मुताबिक पांचों राज्यों में 690 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना हो रही है। इसके लिए 671 मतगणना पर्यवेक्षक, 130 पुलिस पर्यवेक्षक और 10 विशेष पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। सुबह 10 बजे के बाद शुरुआती रुझान आने की संभावना है।


    उत्तर प्रदेश: किसके सिर सजेगा ताज
    उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के लिए विधानसभा की 403 सीटों के लिए मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट के साथ हुई है जिसमें भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को दोबारा बहुमत मिलने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में मतदान हुए थे।

    पंजाब: कांटे की टक्कर
    पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए मतों की गिनती में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़े मुकाबले की तस्वीर उभरकर सामने आ रही है। अकाली दल और बीएसपी गठबंधन के साथ-साथ कई स्थानों पर भाजपा भी इस मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना रही है। एग्जिट पोल में पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत का दावा किया गया था।

    उत्तराखंड: भाजपा की होगी सत्ता में वापसी?
    उत्तराखंड की 70 विधासनभा सीटों की मतों की गिनती के शुरुआती दौर में पोस्टल बैलेट की गिनती में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़े मुकाबले की पटकथा तैयार होती दिख रही है। भाजपा दोबारा सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त दिख रही है और एग्जिट पोल में भी भाजपा की सत्ता में वापसी का दावा किया गया था।

    गोवा और मणिपुर: किसके हाथ चुनावी बाजी
    गोवा विधानसभा की 40 सीटों और मणिपुर विधानसभा की 60 सीटों के लिए मतों की गिनती में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। यहां टीएमसी भी काफी अच्छा कर रही है। मणिपुर में भाजपा सबसे आगे है जबकि उसके मुकाबले कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है।

    Share:

    चार राज्यों में बीजेपी सरकार के आसार, पंजाब में मान की बल्ले-बल्ले

    Thu Mar 10 , 2022
    लखनऊ। उत्तरप्रदेश(UP) में एक बार फिर बीजेपी (BJP) की सरकार बनती नजर आ रही है, शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े 202 सीटों को हासिल करती नजर आ रही है, वहीं सपा करीब 80 पर बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस के लिए दहाई का आंकड़ा भी छू पाना असंभव लग रहा है, वहीं एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved