जयपुर (Jaipur)। राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) में 13 सीटें ऐसी रहीं, जहां नोटा ने नतीजों को काफी हद तक प्रभावित (NOTA affected the results) किया। इन सीटों पर नोटा के वोट हार-जीत के अंतर से अधिक (NOTA votes more than margin victory or defeat) रहा। अगर नोटा को चुनने वालों ने किसी प्रत्याशी को चुना होता तो परिणाम बदल सकते थे। कई सीटें तो ऐसी रहीं, जहां जीतने-हारने वाले उम्मीदवार के वोटों में महज 300 से 400 वोटों का अंतर रहा। जबकि नोटा पर पड़े वोट की संख्या 700 से एक हजार मतों तक थी।
हवामहल में रोचक मुकाबला
जयपुर की हवामहल सीट भाजपा के संत बालमुकुंदाचार्य ने 974 मतों से जीती। 19 राउंड की मतगणना में 18वें राउंड तक वह कांग्रेस प्रत्याशी से पीछे रहे। समर्थकों ने भी आस छोड़ दी थी, मगर अंतिम राउंड में उन्हें बढ़त मिल गई। इस सीट पर नोटा पर 1463 मत पड़े। जहाजपुर में कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर 580 वोट से हारे, जबकि यहां नोटा को 2542 वोट पड़े। कोटपुतली में मंत्री राजेंद्र यादव की हार का अंतर महज 321 था, जबकि 1344 वोट नोटा को मिले।
इन सीटों पर नोटा ने बिगाड़ा गणित
सीट नोटा हार जीत का अंतर
नसीराबाद 1392 1135
कठूमर 738 409
बांसवाड़ा 3528 1400
बायतू 2173 910
चौहटन 3901 1428
आसींद 2029 1526
जहाजपुर 2542 580
कोटपूतली 1344 321
हवामहल 1463 974
भीनमाल 4084 1027
जायल 2200 1565
खींवसर 2130 2059
मावली 2411 1567
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved