उज्जैन। विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया उज्जैन जिले में सुव्यवस्थित तरीके से निपट चुकी है और पूरा रिकार्ड सुरक्षित रखा जाएगा। कांग्रेस ईवीएम के मुद्दे पर कोर्ट भी जा सकती है। 3 दिसंबर को मतगणना के पश्चात विभिन्न कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए उनके द्वारा जमा की जाने वाली सामग्री और फाइलों की सूचना से जाँच कर विषय वस्तुओं से मिलान कर किसी प्रकार की कमी मिलने पर उसकी पूर्ति करते हुए रिकॉर्ड को रखा जाएगा, इसके लिए कलेक्टर ने उद्यानिकी अधिकारी को नियुक्त किया है और उनके साथ सहयोग के लिए अन्य कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved