• img-fluid

    इंदौर की सभी 9 विधानसभा सीटों का निर्वाचन रिकॉर्ड रहेगा सुरक्षित, प्रभारी अधिकारियों को किया नियुक्त

  • December 07, 2023

     

    इंदौर। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की पूरी प्रक्रिया इंदौर ( Indore) जिले मे सुव्यवस्थित तरीके से निपट गई, जिसका श्रेय कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी (Collector and District Election Officer Dr. Ilaiyaraaja T) और उनकी पूरी टीम को जाता है। कलेक्टर ने हर छोटी-बड़ी चीजों की खुद मॉनिटरिंग (Monitoring) की, जिसके परिणाम स्वरूप मतदान से लेकर मतगणना (Counting) तक की प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। अब सभी 9 विधानसभा सीटों के निर्वाचन से संबंधित रिकॉर्ड सुरक्षित रखे जा रहे हैं। ईवीएम और वीवीपैट (EVM and VVPAT) मशीनें भी नेहरू स्टेडियम से बुलवाकर कलेक्टर कार्यालय के सामने बने निर्वाचन ऑफिस में ही सुरक्षित रखवा दी है।


    3 दिसम्बर को मतगणना के पश्चात विभिन्न कार्यों के लिए जो नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए और उनके द्वारा जमा की जाने वाली सामग्री और फाइलों की सुक्ष्मता से जांच कर विषय वस्तु से मिलान करते हुए किसी प्रकार की कमी मिलने पर उसकी पूर्ति कराते हुए रिकॉर्ड को रखा जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने कल संयुक्त कलेक्टर राकेश मोहन त्रिपाठी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है और उनके साथ सहयोग के लिए निर्वाचन पर्यवेक्षक जितेन्द्र चौहान, स्टोर शाखा सहायक सतीश दुबे और सहायक मानचित्रकार कोर्ट शाखा बीएल शर्मा को नियुक्त किया गया है। त्रिपाठी सामग्री प्राप्त किए जाने के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देंगे।
    मतगणना संबंधी सभी नोडल अधिकारी मतगणना उपरांत निर्वाचन से संबंधित समस्त सामग्री /नस्ती जिला निर्वाचन कार्यालय की स्टोर शाखा में जमा कराये। सर्वप्रथम दिनांकवार फाईलों की सूची (इंडेक्स) तैयार करें। नस्ती में पेजिंग उपरांत इंडेक्स अनुसार नस्ती क्रम से रखें। नस्ती में कार्य से संबंधित दस्तावेज अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी ड्युटी आदेश की नस्ती। कराये गये कार्य से संबंधित दस्तावेज की नस्ती, कार्य पर गुणवत्ता संबंधी स्वयं की टीप, जिसमें ऐसे शासकीय सेवको के नाम हो जिनके द्वारा उच्च गुणवत्ता एवं निम्न गुणवत्ता कार्य संपादित किया हो जमा कराये। कार्य को और बेहतर ढंग से किस प्रकार किया जा सकता था, के संबंध में सुझाव भी देवे। कार्य के संबंध में समन्वयकर्ता अधिकारी की समीक्षात्मक/निष्कर्षात्मक टीप भी देवे। उर्पयुक्त अनुसार सामग्री/नस्ती आगामी 3 दिवस में जिला निर्वाचन कार्यालय की स्टोर शाखा में इस कार्य हेतु गठित टीम के समक्ष जमा कराये।

    Share:

    हत्या से पहले फोन पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोदारा से हुई थी बहस, फोन कटा और मार दी गोली

    Thu Dec 7 , 2023
    जयपुर: राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) के शव का उनके पैतृक गांव में गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया. उनके समर्थकों के बीच अभी गुस्सा बना हुआ है. वह इस पूरे मामले की सही से जांच और हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved