हटा। हटा विकासखण्ड की 56 ग्राम पंचायतों में एक साथ उपसरपंच के निर्वाचन की कार्यवाही संबंधी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित की गई जिसमें कहीं-कहीं निर्विरोध तो अनेक ग्राम पंचायतों में मतदान द्वारा उपसरपंच का निर्वाचन कराया गया जो शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन हुआ। हरदुआ सड़क में आरम्भ में कुछ तनाव की स्थिति निर्मित हुई बाद में सरपंच सुश्री रश्मि मुड़ा ने समंजस्य बनाकर निर्विरोध निर्वाचन कराने में सफलता प्राप्त की, प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत देवरागढ़ी से उपसरपंच पद महेश पटेल निर्विरोध निर्वाचित हुए। शिवपुर ग्राम पंचायत से जगदीश सेन निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुए। अमझिर पंचायत से मनकू आदिवासी निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुए। घोघरा ग्राम पंचायत से धरम आदिवासी निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुए। तेवरैया ग्राम पंचायत से मोहिनी होशियार सिंह को निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित किया गया। बलेह ग्राम पंचायत से कोदूराम लम्बंरदार को निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित किया गया।
गैसाबाद में मायाराम मगनलाल पटैल निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुए। ग्राम पंचायत पाली में निर्विरोध उपसरपंच श्रीमति बड़ी बहू प्रजापति मुहरई से यशोदारानी चरनदास पटैल को निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित किया गया। हरदुआ सड़कसे छुट्टू हजारी पिता केशवेंद्र हजारी निर्विरोध उपसरपंच बने। ग्राम पंचायत मादो से श्रीमति लीलावती पति गणेश सिंह लोधी उप सरपंच निर्वाचित। ग्राम पंचायत रनेह उपसरपंच पद पर श्रीमती विमला राममिलन तिवारी उपसरपंच निर्वाचित हुईं। ग्राम पंचायत वर्धा में उपसरपंच बड़ी बहू हुकम पटेल निर्वाचित घोषित विजय हुई। सकौर पंचायत से श्रीमति प्रभारानी तुलाराम पटैल निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुए। ग्राम पंचायत पाली में बड़ीबहू भूरा प्रजापति निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुई। मडियादो ग्राम पंचायत मेंसविता राजेंद्र छिरोल्या को पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रमाणपत्र देकर उपसरपंच निर्वाचित घोषित किया गया। ग्राम पंचायत पाठा से सुहाग रानी-बाबूलाल कुडेरिया निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुई। ग्राम पंचायत निवास से वर्षा रानीध्संपू आदिवासी निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved