• img-fluid

    शिवराज के दौरे में दिखी चुनावी तैयारी

  • February 14, 2023

    • दिनभर घोषणाओं के साथ भूमिपूजन और लोकार्पण की झड़ी लगाते रहे मुख्यमंत्री

    इंदौर (Indore)। पूरे प्रदेश में सरकार की योजनाओं का बखान करने के लिए निकाली जा रही विकास यात्राओं (development tours) के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) कल इंदौर पहुंचे। विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने में अभी करीब 8 महीने का वक्त हैं, लेकिन जिस तरह से कल का दौरा रहा, उसे चुनावी तैयारियां शुरू करने के रूप में ही देखा जाएगा।

    मुख्यमंत्री हर कार्यक्रम में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते रहे। जी-20 में वे मोटा अनाज के बारे में प्रदेश सरकार के योगदान को बताने से नहीं चूके तो इसके पहले एक आईटी कंपनी के परिसर के शुभारंभ में उन्होंने इंदौर को आईटी हब के रूप में विकसित करने के अपने संकल्प को दोहराया। विधायक महेन्द्र हार्डिया के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद वे राजबाड़ा के मंच पर पहुंचे तो सरकारी योजनाओं का पिटारा खोलकर रख दिया और कई विकास कार्यों का भूमिपूजन भी कर डाला। मौका का फायदा उठाकर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने क्षेत्र की मांग के साथ-साथ इंदौर में तारों के जाल को जमीन के अंदर करने की मांग कर डाली।


    महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी इसी मंच से सडक़ों के लिए तोड़े गए दुकान और मकान के नक्शे की फीस कम करने की मांग कर डाली, जिस पर सीएम ने कहा कि वे इस संबंध में जल्द ही कोई निर्णय लेंगे, ताकि लोगों का नुकसान न हो। इस मामले में उन लोगों का तगड़ा विरोध है, जिन्होंने इंदौर के विकास के लिए अपनी जमीनें दीं और अब वहां फिर से निर्माण के लिए उनसे स्मार्ट सिटी के नियमों के तहत मोटी फीस मांगी जा रही है। सीएम यहां से फूटी कोठी पहुंचे तो मालिनी गौड़ ने भी लंबी-चौड़ी डिमांड रख दी, जिसमें पश्चिम रिंगरोड का निर्माण, ऑडिटोरियम जैसी मांगें प्रमुख थी। नक्शे में फीस की कमी की मांग भी उन्होंने की, जिस पर मुख्यमंत्री सहमत दिखे। बेटमा पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने लोगों की मांग पर बेटमा को तहसील बनाने की मांग को भी मंजूर कर घोषणा कर दी। कुल मिलाकर कल मुख्यमंत्री हां में ही सिर हिलाते नजर आए और हर वर्ग को खुश करने से नहीं चूके।

    Share:

    पुणे में सड़क पार कर रही महिलाओं को एसयूवी ने मारी टक्कर, पांच की मौत

    Tue Feb 14 , 2023
    पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां नासिक-पुणे हाईवे पर एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सड़क पार कर रहे महिलाओं के समूह को कुचल दिया। इस घटना में पांच महिलाओं की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात 10.45 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved