• img-fluid

    विद्यालयों में लोकतांत्रिक तरीके से हो रहे स्कूल कक्षा प्रतिनिधियों के चुनाव

  • July 19, 2022

    नागदा। मोबाइल के भंवरजाल में उलझी हमारी युवा पीढ़ी को मजबूत लोकतंत्र की ताकत बताने के लिए स्कूलों में अब लोकतांत्रिक तरीके से स्कूल व कक्षा प्रतिनिधियों के चुनाव कराए जा रहे हैं। बच्चों को मतदान का महत्व व इसकी प्रक्रिया समझाने के लिए शहर के आदित्य विद्या मंदिर द्वारा सालों से यह पहल की जा रही है। सोमवार को स्कूल में हेड बॉय, हेड गर्ल और क्लास मॉनिटर के चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से कराए गए। असल मतदान प्रक्रिया की तरह कक्षा 6ठीं से 12वीं के लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने गुजरकर कक्षा व क्लास प्रतिनिधि के लिए मतदान किया। इसके लिए बाकायदा निर्वाचन टीम का गठन कर 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी भी लगाई गई। अतिथि पत्रकार प्रफुल्ल शुक्ला, हरीश पांचाल एवं संस्था संरक्षक ओपी जायसवाल थे।



    ये बने स्कूल व कक्षा प्रतिनिधि
    हेड बॉय दीपक मीणा, हेड गर्ल मनीषा बदहाले निर्वाचित हुए। इसी तरह कक्षा प्रतिनिधि में कक्षा 5 से दिव्यांशी जटिया, प्रथम भूरत, कक्षा 6 में इंद्र बिलवाल, यश श्रीवास्तव, कक्षा 7 में कृतिका सेन, कक्षा 8 में सलोनी प्रजापत, कुलदीप आंजना, कक्षा 9 में उजमा शेख, कुलदीप चावड़ा कक्षा 10 में मुस्कान सिसौदिया, मोहम्मद इमरान, कक्षा 11 में संजना पोरवाल, पंकज पिपलोदिया निर्वाचित हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रीति कमलेश जायसवाल, रूबी आनंद, नमन जायसवाल, चुनाव निर्वाचन अधिकारी दिनेश मीणा, जितेंद्र अग्रवाल, अमन जायसवाल, गीता वर्मा, नोडल अधिकारी आसिफ हुसैन, हेमंत सूर्यवंशी, रश्मि वेद, नाजनीन कुरैशी थे।

    Share:

    सीजन की रेकार्ड बारिश, सीजन की कुल 20.82 इंच बारिश

    Tue Jul 19 , 2022
    नागदा। सावन के पहले सोमवार को मानसून की पहली झड़ी ने लोगों को बड़ी राहत दी। शहर के सारे जलस्त्रोत रिचार्ज हो गए। कैचमेंट एरिया में बारिश की वजह से चंबल पानी लगातार बढ़ रहा है तो अब तक सूखे पड़े बनबना तालाब में पानी आ गया। लगातार बारिश की वजह से शहर की मुख्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved