• img-fluid

    एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव फिर टल गया

  • January 24, 2023


    नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम में (In MCD) मेयर (Mayor), डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों (6 Members of Standing Committee) का चुनाव (Election) फिर टल गया (Postponed Again) । दिल्ली के सिविक सेंटर में सबसे पहले 10 मनोनीत पार्षदों और सभी चुने हुए पार्षदों ने शपथ ली । इसके बाद आप और भाजपा पार्षदों के बीच बहस और हंगामे के चलते चुनाव टाल दिए गए ।


    आज 24 जनवरी को एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव होना था । आज सबसे पहले मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई और सभी चुने हुए पार्षदों को शपथ दिलवाई गई। उसके बाद मेयर फिर डिप्टी मेयर और उसके बाद स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होना था, लेकिन शपथ ग्रहण के बाद आप और भाजपा पार्षदों के बीच बहस और हंगामे के चलते चुनाव टाल दिए गए तथा सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई । अगली तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।

    गौरतलब है कि एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव 6 जनवरी सिविक सेंटर में था। लेकिन 6 जनवरी को एमसीडी सदन में जैसे ही उपराज्यपाल द्वारा घोषित पीठासीन अधिकारी बीजेपी की सत्य शर्मा ने शपथ ग्रहण की। उसके बाद उप राज्यपाल द्वारा मनोनीत 10 पार्षदों के शपथ ग्रहण का सिलसिला शुरू हुआ वैसे ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से नारे लगने लगे और फिर बीजेपी के पार्षदों की ओर से भी नारे लगने लगे और देखते ही देखते यह नारेबाजी हंगामा और मारपीट में तब्दील हो गई। उस वक्त एमसीडी सदन को स्थगित कर दिया गया था। पिछली बार एल्डरमैन को सबसे पहले शपथ दिलाने के ऊपर हंगामा और विवाद एमसीडी सदन में बढ़ गया था।

    6 जनवरी को एमसीडी सदन में हुए हंगामे के मद्देनजर एमसीडी सदन और एमसीडी सदन के बाहर कड़ी सुरक्षा की गई थी । जिन गाड़ियों की परमिशन थी उन गाड़ियों को ही सिविक सेंटर के अंदर आने दिया गया और उसके अलावा सभी के पास और आई कार्ड भी चेक किए गए। एमसीडी सदन में भारी संख्या में मार्शल और सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे ।

    Share:

    दोस्त की पत्नी से हुआ एकतरफा प्यार, पाने के लिए सनकी आशिक ने फ्रेंड का ब्लेड से रेत दिया गला

    Tue Jan 24 , 2023
    शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपने दोस्त की पत्नी से हुए एकतरफा प्यार में पागल होकर अपने दोस्त की हत्या करने के लिए उसका गला ब्लेड से काट दिया. इस दौरान परिजनों ने उसे शिवपुरी जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved