img-fluid

बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव टला, JP नड्डा के पास ही रहेगी कमान!

April 28, 2025

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव (Election of the National President) फिलहाल नहीं होगा. यह फैसला पार्टी के शीर्ष इकाई ने किया है. अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से चुनाव कब होगा, इसकी घोषणा बाद में की जाएगी. बीजेपी मई महीने में अपना अध्यक्ष चुनने का प्लान (plan to elect a president) कर रही थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने अभी अपने अध्यक्ष पद का चुनाव टाल दिया है.

JP नड्डा अध्यक्ष बने रहेंगे. नड्डा 2020 से ही अध्यक्ष पद पर काबिज हैं. सूत्रों का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पैदा हुई तनाव की परिस्थितियों में बीजेपी संगठन के चुनाव को टाला गया है. बीजेपी अभी केंद्र की सरकार में है और पार्टी की कोशिश इस मुद्दे को अच्छे से सुलझाने की है.


पहलगाम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि आतंकवादियों को खोज-खोजकर सजा देने का काम करेंगे. 2019 में अमित शाह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जगत प्रकाश नड्डा को अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी गई थी. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही नड्डा के हटने की बात कही जा रही थी, लेकिन चुनाव न होने की वजह से वे अध्यक्ष पद पर बैठे हैं.

बीजेपी के सियासी गलियारों में नड्डा के बाद कौन होगा नया अध्यक्ष? इसकी भी खूब चर्चा है. पिछले 6 महीने में बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए कई नामों की चर्चा मीडिया में हो चुकी है. हालांकि, फाइनल मुहर चुनाव में ही लगेगा. बीजेपी संविधान के मुताबिक राज्यों में चुनाव हो जाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाता है. पार्टी के गठन के बाद से अब तक सर्वसम्मति से ही अध्यक्ष पद का चुनाव होता रहा है.6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी.

Share:

  • पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया भारत सरकार ने

    Mon Apr 28 , 2025
    नई दिल्ली । भारत सरकार (Indian Government) ने पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों (Many Pakistani YouTube Channels) पर प्रतिबंध लगा दिया (Banned) । पहलगाम हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया है। ये चैनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved