img-fluid

चुनावी तारीख आते ही मोदी सरकार ने भेजे व्हाट्सऐप पर मैसेज, आयोग से शिकायत

March 20, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)की घोषणा के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) का उल्लंघन करने को लेकर भाजपा सरकार (BJP government)के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत (Complaint)दर्ज कराई गई है। चंडीगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ‘‘विकसित भारत संपर्क’’ के बैनर तले केंद्र सरकार की ‘‘उपलब्धियों’’ को गिनाने वाले व्हाट्सऐप मैसेजेस बड़ी संख्या में भेजे जाने के संबंध में शिकायत को ‘‘उचित कार्रवाई’’ के लिए निर्वाचन आयोग के पास भेज दिया है।


एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शिकायत की जांच के बाद जिला मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति ने आदर्श आचार संहिता के प्रथम दृष्टया उल्लंघन का सबूत पाया है। आदर्श आचार संहिता पिछले सप्ताह लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ लागू हो गई है। यह शिकायत पोल पैनल की ‘सीविजिल’ मोबाइल ऐप्लिकेशन के माध्यम से प्राप्त हुई थी और मामले पर आधिकारिक बयान में शिकायतकर्ता का उल्लेख नहीं था।

बयान में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि एक सरकारी विभाग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए सोशल मीडिया, विशेष रूप से व्हाट्सऐप का इस्तेमाल किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले को उचित कार्रवाई के लिए ईसीआई को भेज दिया है।

गौरतलब है कि ‘विकसित भारत संकल्प’ नाम के वेरीफाइड व्हाट्सऐप अकाउंट से बड़ी संख्या में लोगों को पीएम मोदी का पत्र भेजा गया है। इसमें लिखा है, “यह पत्र प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई वाली भारत सरकार के विकसित भारत संपर्क केंद्र द्वारा भेजा गया है। पिछले दस सालों में भारत सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ देश के 80 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को मिला है एवं भविष्य में भी मिलता रहेगा। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आपका साथ एवं आपका सुझाव बहुत महत्वपूर्ण है। अतः आपसे अनुरोध है कि योजनाओं को लेकर आपके विचार अवश्य लिखें।”

Share:

ममता बनर्जी का छूटा साथ! कांग्रेस तलाश रही नया हाथ; अब CPM से हो रही चर्चा

Wed Mar 20 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। पश्चिम बंगाल (West Bengal)की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee)से गठबंधन की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस (Congress)अब आगे बढ़ती नजर आ रही है। खबर है कि पार्टी (Party)ने राज्य की 8 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं। हालांकि, इसे लेकर कांग्रेस की तरफ से आधिकारिक तौर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved