इन्दौर (Indore)। मतदाताओं को बरगलाने, डराने, धमकाने, प्रलोभन देने की चुनावी शिकायतों का निराकरण मात्र 100 मिनट मेें किया जा रहा है। एक निगम कर्मचारी को एक पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने को पर टिकट कलेक्टर का काम छुड़वाकर ट्रेंचिंग ग्राउंड अटैच किया गया है। चुनाव आयोग ने आश्वस्त किया था कि चुनावी शिकायतों का निराकरण 100 मिनट में किया जाएगा। इंदौर में निर्वाचन अधिकारी को अब तक 63 शिकायतें विभिन्न माध्यमों से मिल चुकी हैं। हालांकि इसमें कई शिकायतें झूठी पाई गई हैं, जिनमें से रमेश मेंदोला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 की शिकायत भंडारे को लेकर की गई थी, जो कि झूठी पाई गई, लेकिन नगर निगम के बिल कलेक्टर नितिन शर्मा की नामजद शिकायत सही पाई गई है। विभागीय जांच करते हुए उक्त कर्मचारी को ट्रेंचिंग ग्राउंड तैनात कर दिया गया है।
आम नागरिकों के लिए सुविधा
ज्ञात हो कि आम नागरिकों के लिए आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सी विजिल ऐप एक हथियार की तरह है, जिसमे आम जनता भी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर उक्त ऐप लोड किया जा सकता है और इस पर साधारण तरीके से विथ फोटो और प्रमाण के शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं। आयोग के निर्देश के अनुसार 100 मिनट के अंदर हर शिकायत का निराकरण किए जाने के निर्देश है, जिसके बाद हर व्यक्ति के मोबाइल पर इस ऐप को लोड कराया जा रहा है, ताकि राजनीतिक प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन किए जाने पर शिकायत की जा सके। ज्ञात हो कि पैसे, साड़ी, लोटे, बर्तन बांटने जैसी शिकायतें विभाग को ऐप पर मिल रही हैं।
41 ऐप पर तो 22 लिखित
कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर रोशन राय के अनुसार अब तक 63 शिकायतें ऐप पर आ चुकी है, जिनमें से 41 शिकायतें ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त हुई है, वहीं 22 शिकायतें लिखित आवेदन के रूप में आई हैं, जिसमें शिकायतकर्ता अपनी जानकारी गोपनीय रखकर शिकायत कर सकता है। ऐप पर शिकायत करते समय आवेदक उक्त स्थान की लोकेशन, वीडियो, फोटो आदि अपलोड कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved