नई दिल्ली। चुनाव आयोग(election Commission) ने एक बार फिर गैर-मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) पर कार्रवाई की है। आयोग ने आज 111 आरयूपीपी का पंजीकरण रद्द (cancellation registration) करने का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने 25 मई को 87 आरयूपीपी को पंजीकरण से जुड़ी सूची से हटाया था।
आयोग ने वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में योगदान रिपोर्ट प्रस्तुत न करने के लिए क्रमशः 1897, 2202 और 2351 आरयूपीपी की एक सूची भी आगे की कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग से साझा की गई है। अनिवार्य योगदान रिपोर्ट प्रस्तुत किए बिना आयकर छूट का दावा करने वाले 66 आरयूपीपी की सूची को भी राजस्व विभाग के साथ साझा किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved