img-fluid

पांच दिन में 63 लाख वोटरों के घर मतदाता पर्ची पहुंचाएगा चुनाव आयोग

October 05, 2020

  • 23 से 28 अक्टूबर के बीच घर-घर जाएंगे 7920 बूथ लेवल अधिकारी

भोपाल। कोरोना संकट के दौर में भी चुनाव आयोग उपचुनाव के लिए 63.51 लाख मतदाताओं के घरों पर मतदाता पर्ची पहुंचाएगा। यह काम पांच दिन (23 से 28 अक्टूबर) के भीतर कराया जाएगा। इसमें 7920 बूथ लेवल अधिकारी लगेंगे। दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि वाली मतदाता पर्ची तैयार कराई जा रही है। पर्ची में उन 1441 सहायक मतदान केंद्रों का भी जिक्र होगा, जो कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अलग से बनाए गए हैं। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरुण तोमर ने बताया कि मतदाता पर्ची बूथ लेवल अधिकारी पहुंचाएंगे। हर मतदान केंद्र पर एक अधिकारी होता है, तो मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लता है। यही अधिकारी घर-घर जाकर मतदाता पर्ची पहुंचाएगा। इसमें मतदाता का नाम, मतदान केंद्र का नाम और संख्या रहेगी। यह इस बार इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि कोरोना संक्रमण की वजह से मतदान केंद्रों में अधिकतम मतदाता की संख्या एक हजार निर्धारित कर दी है। इसकी वजह से 1441 नए सहायक मतदान केंद्र बनाने पड़े हैं। कौन-सा मतदाता इन मतदान केंद्रों में मतदान करेगा, इसकी जानकारी मतदाता पर्ची से मिल जाएगी। मतदान केंद्र के बाहर भी मतदाता सूची लेकर मतदान कर्मी बैठे रहेंगे। इसके अलावा मतदाता को मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी मतदान केंद्र की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक इंदौर के सांवेर में भाजपा की सभा में आसपास से लोगों के आने-जाने के लिए बसें लगाने के मामले में सामान्य प्रशासन विभाग सोमवार को जवाब देगा। निर्वाचन कार्यालय ने प्रदेश कांग्रेस की शिकायत पर विभाग से जवाब मांगा है। इंदौर कलेक्टर कार्यालय ने बसों में डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप अधिकृत किए थे। सांवेर में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिस्सा लिया था।

Share:

भोपाल सेंट्रल जेल में बंद सिमी कैदियों से जेल प्रशासन परेशान

Mon Oct 5 , 2020
भोपाल। भोपाल सेंट्रल जेल में बंद सिमी के कैदियों ने अब नया ड्रामा शुरू किया है। ये कैदी राष्ट्रगीत पर खड़े नहीं होते हैं। साथ ही जेल प्रहरियों से इनका दुव्र्यवहार लगातार चालू है। दरअसल, भोपाल सेंट्रल जेल से भागने के बाद पुलिस एनकाउंटर में मारे गए 8 सिमी कैदियों के बाद सरकार ने सख्ती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved