मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले प्रत्येक केन्द्र पर होगा मॉकपोल, 50 वोट डालकर करेंगे परीक्षण
इंदौर। धुआंधार चुनाव प्रचार के बाद अब अंतिम दो दिन बचे हैं, जिसमें दलों के साथ-साथ उनके उम्मीदवार पूरी ताकत झोंकेंगे। दूसरी तरफ आयोग के निर्देश पर 17 नवंबर को होने वाले मतदान की भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (electronic voting machines) पर चूंकि आरोप लगाए जाते हैं, जिसके चलते समय-समय पर इन मशीनों की जांच भी कराई जाती है, तो मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले हर केंद्र पर मॉकपोल भी कराया जाएगा, जिसमें 50 वोट डालकर मशीनों के साथ-साथ वीवीपैट (VVPAT), जिसमें टेस्ट स्लिप निकलती है, उसका भी परीक्षण किया जाएगा।
नोटा सहित प्रत्येक उम्मीदवार को एक फर्जी वोट भी डलवाया जाएगा। मॉकपोल की पर्चियों के पीछे पीठासीन अधिकारी हस्ताक्षर करेंगे और बाद में काले लिफाफे में उसे रखकर सील किया जाएगा। मॉकपोल में जो मशीन खराब मिली उसे तुरंत बदल देंगे। 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो जाएगी, जो शाम 6 बजे तक अनवरत जारी रहेगी। उसके 90 मिनट पहले मॉकपोल शुरू होगा। 15 मिनट तक अगर उम्मीदवार के एजेंट नहीं आते हैं तो पोलिंग टीम मॉकपोल कराएगी। नोटा सहित सभी उम्मीदवारों को कम से कम 5 और कुल 50 वोट डाले जाएंगे और उनका रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। दिखावटी मतदान के पश्चात क्लोज बटन दबाकर परिणाम देखकर रिकॉर्ड से मिलान किया जाएगा। इसी तरह वीवीपैट स्लिप की गणना और कंट्रोल यूनिट के परिणाम का मिलान भी किया जाएगा। क्लीयर बटन दबाकर मॉकपोल के डाटा को हटाकर एजेंट को यह भी दिखाया जाएगा और फिर मॉकपोल स्लिपों पर उसकी सील लगाकर सुरक्षित रखेंगे। अगर इस पूरी प्रक्रिया में कोई मशीन सही काम नहीं करती है तो उसे तुरंत बदला भी जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved