भोपाल। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बीच कांग्रेस ने अब भोपाल एडीजी उपेन्द्र जैन, मुरैना एसपी अनुराग सुजानिया को हटाने की मंाग की है। साथ ही इंदौर निगमायुक्त को नहीं हटाने पर आपत्ति जताई है। इस संबंध में कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। प्रदेश कांगे्रस प्रवक्ता एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के भाजपा सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस ने आयोग को सौंपी शिकायत में कहा कि राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा भोपाल रेंज में आती है।
एडीजी उपेन्द्र जैन राजगढ़ के मूल निवासी हैं, वे वर्ष 2013 से जिले में पदस्थ हैं, जिन्हें पूर्व में चुनाव को देखते हुए हटाया गया था, लेकिन उन्हें पुन: राजगढ़ जिलें में पदस्थ किया गया। जैन को भोपाल रेंज से अन्यंत्र स्थानांतरित किया जाये। कांग्रेस ने मुरैना के पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया और सुमावली विधानसभा क्षेत्र के तीन थाना प्रभारियों को भी कांग्रेस ने वहां से हटाने की मांग की है। भाजपा प्रत्याशी कंसाना के रिश्तेदार होने के कारण तीन थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके संरक्षक के चलते क्षेत्र में लोगों के साथ मारपीट कर भय का माहौल बनाया जा रहा है और भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिससे निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है। वहीं एक अन्य शिकायत में करेरा विधानसभा क्षेत्र थाना दिनारा के प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत पर भाजपा का एजेंट बनकर काम करने का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved