भोपाल। मध्य प्रदेश के भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के सोशल मीडिया में वायरल हुए सवर्ण समाज के खिलाफ टिप्पणी वाले वीडियो पर चुनाव आयोग ने दतिया कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। प्रदेश भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में बरैया के बयान को सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाला करार देते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। वहीं, इस मुद्दे को उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अजय दुबे ने सोमवार को फिर चुनाव आयोग और पुलिस महानिदेशक से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि वे न्यायालय में याचिका दायर करेंगे। बरैया के बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। अनुसूचित जाति वर्ग, अल्पसंख्यक और सवर्ण समाज सभी बयान को समाज को तोडऩे वाला करार दे रहे हैं। भाजपा ने इसे चुनावी माहौल खराब करने वाला बताया है और चुनाव आयोग से बरैया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने दतिया कलेक्टर से पूरी रिपोर्ट मांगी है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी धरणेंद्र कुमार जैन ने बताया कि प्रक्रिया अनुसार कलेक्टर की रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी जाएगी और मार्गदर्शन के अनुसार आगामी कार्रवाई होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved