img-fluid

पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भेजा नोटिस

November 15, 2023


नई दिल्ली । निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को (To Congress General Secretary Priyanka Gandhi) पीएम नरेंद्र मोदी पर (On PM Narendra Modi) टिप्पणी को लेकर (Regarding Her Comment) नोटिस भेजा (Sent Notice) । निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा को नोटिस जारी किया है। प्रियंका गांधी को गुरुवार रात 8 बजे तक जवाब देने को कहा गया है।


मंगलवार रात प्रियंका गांधी को भेजे गए नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा, ”आयोग को 10 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी से एक शिकायत मिली है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली में आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में झूठे बयान दिए हैं, जिससे जनता गुमराह हो सकती है और प्रधानमंत्री की छवि खराब हो सकती है।”

आयोग ने कहा कि आम तौर पर जनता मानती है कि किसी वरिष्ठ नेता का बयान सच होता है।पोल पैनल ने कहा, “आपको बताए गए तथ्यों को सत्यापित करना चाहिए ताकि मतदाताओं को गुमराह करने की कोई गुंजाइश न रहे।”आयोग ने कहा, “आप अपने बयान पर 16 नवंबर, 2023 को रात 8 बजे तक स्पष्टीकरण दे। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आपके खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों न की जाए।”

“निर्धारित समय के भीतर आपकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर यह माना जाएगा कि आपको इस मामले में कुछ भी नहीं कहना है और चुनाव आयोग आपसे कोई और संदर्भ लिए बिना मामले में उचित कार्रवाई या निर्णय लेगा।”

Share:

आज शाम प्रचार का शोर थम गया मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर

Wed Nov 15 , 2023
रायपुर । मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों (230 Assembly Seats of Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों (70 Assembly Seats of Chhattisgadh) पर आज शाम (This Evening) प्रचार का शोर (Noise of Campaign) थम गया (Stopped) । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के अंतर्गत द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved