• img-fluid

    शिवसेना के चुनाव चिह्न पर चुनाव आयोग ने उद्धन ठाकरे से कल दो बजे तक जवाब मांगा

  • October 07, 2022


    मुंबई । शिवसेना के चुनाव चिह्न पर (On Shiv Sena’s Symbol) चुनाव आयोग (Election Commission) ने उद्धन ठाकरे से (From Uddhan Thackeray) कल दो बजे तक (By 2 O’clock Tomorrow) जवाब मांगा है (Seeks Reply) । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष-बाण पर चुनाव आयोग से जल्द फैसला करने की मांग की है। दरअसल चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को 7 अक्टूबर तक दस्तावेज जमा करने के लिए कहा था । नवंबर में मुंबई की अंधेरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं, ऐसे में एकनाथ शिंदे गुट जल्द फैसला चाहता है।


    जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट ने चुनाव आयोग से शिवसेना चुनाव चिन्ह उन्हें आवंटित करने की मांग की है। शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने बताया कि हमारे प्रतिनिधि चुनाव आयोग में इस संबंध में मुलाकात करने वाले हैं। दरअसल एकनाथ शिंदे गुट का मानना है कि मुंबई में अंधेरी विधानसभा के उपचुनाव होने हैं, ऐसे में उद्धव ठाकरे गुट गैरकानूनी तरीके से चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार उतार सकता है। हालांकि इस उपचुनाव में एकनाथ शिंदे की सहयोगी भाजपा अपना उम्मीदवार उतार रही है।

    गौरतलब है कि जून में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से विद्रोह किया था और पार्टी समेत चुनाव चिन्ह पर भी अपना दावा ठोंका था। अब मामला चुनाव आयोग के पास है, जहां दोनों पक्षों को 7 अक्टूबर तक दस्तावेज जमा करने की तारीख दी गई थी, जो शुक्रवार को खत्म हो रही है।

    Share:

    न्यूजीलैंड आने का निमंत्रण दिया जैसिंडा अर्डर्न ने पीएम मोदी को

    Fri Oct 7 , 2022
    ऑकलैंड । न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री (Prime Minister of New Zealand) जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) न्यूजीलैंड आने का (To Visit New Zealand) निमंत्रण दिया (Invites)। ये निमंत्रण उन्होने ऑकलैड में विश्व सद्भावना कार्यक्र म में भाग लेते हुए दिया जोकि एनआईडी फाउंडेशन और इंडियन वीकेंडर द्वारा संयुक्त रुप से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved